Diabetes: हाई ब्लड शुगर के कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं. कई रिसर्च और आंकड़े बताते हैं कि देश-दुनिया में अधिकांश लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में इन लोगों को हेल्थ संबंधी कई समस्याओं को झेलना पड़ता है. शुगर के लक्षणों में से एक पैरों में परेशानी होना भी है. हाई ब्लड शुगर (High Blood Sugar) के कारण पैरों में झुनझुनाहट, सूजन और सुन्नता की परेशानी हो सकती है. अगर पैरों में ये लक्षण (Diabetes Symptoms In Legs) नजर आए तो इग्ननोर नहीं करना चाहिए.
पैरों में डायबिटीज के संकेत
पैरों में दर्द
अगर आपको अचानक से रात के समय पैरों में दर्द होता है तो यह प्री-डायबिटीज का संकेत है. कई बार खराब बल्ड सर्कुलेशन के कारण भी दर्द हो सकता है. पैरों में दर्द की दवा लेने के बाद भी आपको परेशानी रहती है तो यह हाई ब्लड शुगर का संकेत है.
पैर के घाव भरने में देरी
शुगर के मरीज का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. ऐसे में बीमारी सही होने में समय लेती है. अगर पाव में कोई घाव हो जाता है तो इसे भरमें काफी समय लगता है. अगर पैरों का कोई घाव लंबे समय से भर नहीं रहा है तो यह हाई ब्लड शुगर के कारण हो सकता है.
इन हरे-भरे कॉफी के दाने में है आपकी 7 बीमारियों का इलाज
पैरों में सूजन
चोट लगने या मोच आने पर पैरों में सूजन आना आम बात है लेकिन कई बार बिना किसी कारण के पैरों में सूजन आ जाती है. यह शुगर लेवल हाई होने के कारण हो सकता है. ऐसा ब्लड सर्कुलेशन खराब होने से भी होता है. इसे इग्नोर न करें डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.
पैरों के रंग में बदलाव
पैरों की स्किन का पीला पड़ना या स्किन पर लाल धब्बे पड़ना भी प्री-डाबिटीज का संकेत है. अगर आपके पैरों का रंग अचानक से बदलने लगता है तो समझ लें कि हाई ब्लड शुगर की समस्या बढ़ रही है.
झुनझुनाहट या सुन्नता
बता दें कि, ब्लड शुगर की बीमारी में पैरों में झुनझुनाहट या सुन्नपन की शिकायत भी रहती है. अगर आपको इसका सामना करना पड़ रहा है तो समझ लें कि शुगर लेवल अधिक हो चुका हैं. ऐसे में परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
पैरों में नजर आते हैं हाई ब्लड शुगर के कई संकेत, दर्द, झुनझुनाहट और सूजन को न करें इग्नोर