डीएनए हिंदीः डेंगू होने पर मरीज को बुखार, कमजोरी और ब्लड में प्लेटलेट्स के कम होने की शिकायत होती है. डेंगू एक तरह का वायरस होता है जो एडीज मच्छर के काटने पर होता है. डेंगू वैसे तो साधारण बुखार (Dengue Fever) की तरह की एक बीमारी है लेकिन डेंगू के मरीजों (Dengue Patient) के लिए प्लेटलेट्ल का कम होना मौत का कारण बन सकता है. डेंगू कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है. इन दिनों बदलते मौसम के कारण कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में भी डेंगू के मरीजों बढ़ रहे हैं. हालांकि डेंगू के मरीज की देखभाल घर पर भी कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि डेंगू मरीज की घर पर कैसे देखभाल (Dengue Treatment) करें और किन बातों का ध्यान रखें.

डिहाइड्रेशन से बचाएं
मरीज को सही मात्रा में पानी देते रहें. डेंगू में डिहाइड्रेशन हो सकता है ऐसी स्थिति से बचना चाहिए. डिहाइड्रेशन होने पर मरीज की तबीयत खराब हो सकती है. इसके कारण बुखार और उल्टी बढ़ सकते हैं. डेंगू मरीज को नारियल पानी, नींबू पानी, और गिलोय का रस दें.

खाने का रखें ध्यान
डेंगू मरीज को ज्यादा फैट वाले फूड्न न दें साथ ही ठंडा खाना देने से भी बचें. ज्यादा मसाले वाले खाने से भी बचें. मरीज को जितना हो सके संतरे का रस, आंवले का जूस और काले अंगूर का रस दें.

बाजूओं पर लटकती चर्बी से हैं परेशान तो हर दिन करें ये 2 योगासन, फिट हो जाएंगी बाजू

बुखार उतरने पर भी रखें ध्यान
बुखार उतरने के बाद डेंगू सही हो जाता है लेकिन इस स्थिति का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर तेज बुखार है तो गीले कपड़े से मरीज के शरीर को पोछें. बुखार उतरने के बाद भी इस बात का ध्यान रखें कि शरीर पर कोई लाल चकत्ते न हो, शरीर में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ न हो. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

इमरजेंसी का भी रखें ध्यान
घर पर मरीज का ध्यान रखने के चक्कर में इमरजेंसी की स्थिति को न भूलें, अगर 24 घंटे में 3-4 बार उल्टी हो, ज्यादा तेज बुखार चढ़ा रहें, या बहुत कमजोरी महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क करें. उल्टी या स्टूल में खून आने पर तुरंत अस्पताल जाएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dengue fever prevention care tips of Dengue Treatment at home remedies to increase blood platelets count
Short Title
बिना अस्पताल जाए, घर पर ही रख सकते हैं डेंगू के मरीज का ख्याल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
dengue treatment
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

बिना अस्पताल जाए, घर पर ही रख सकते हैं डेंगू के मरीज का ख्याल, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान

Word Count
427