डीएनए हिंदीः अगर आप स्मोकिंग करते हुए चाय कि चुस्की लेते हैं या शराब की घूंट लेते हैं तो समझ लें हर सिप या स्मोक के साथ आपकी लाइफ भी दांव पर लग रही है. ये बात कई रिसर्च के बाद निकले निष्कर्ष के बाद साबित हुई है कि सिगरेट के साथ शराब ही नहीं, चाय या कॉफी भी जानलेवा हो सकती है. 

द इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च के वैज्ञानिक डॉ.शोमेकर एक शोध में  यह बताया है कि एक सप्ताह में 750 मिलीलीटर शराब पीने से कैंसर का ख़तरा उतना ही बढ़ता है जितना एक सप्ताह में महिलाओं के दस सिगरेट और पुरुषों के पांच सिगरेट पीने से और जब दोनों को साथ लिया जाता है तो ये खतरा कई गुना ज्यादा हो जाता है.

चाय या कॉफी के साथ सिगरेट क्यों है खतरनाक
चाय या कॉफी सिगरेट पीने का मतलब भी यही है कि आप एक साथ दो नशा कर रहे हैं. कैफीन के साथ अगर आप सिगरेट पी रहे तो इससे आपके लंग्स को ज्यादा नुकसान होता है. सिगरेट के धुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड गैस ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कम कर देती है और चाय या कॉफी की कैफिन में मौजूद कैफीन के साथ मिलकर ये और वर्स्ट हो जाता है  इससे शरीर के सभी अंगों को नुकसान होता है. सिगरेट का धुआं जब आप इन्हेल करने के बाद वापस छोड़ते हैं तो यही प्रोसेस फिर से होती है और नुकसान डबल हो जाता है.

तो सिगरेट के साथ चाय या शराब की तलब है तो उसे तुरंत बंद कर दें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
craving of cigarette with tea and wine deadly combination risk of cancer to cardiac arrest low Oxigen level
Short Title
चाय-शराब के साथ सुट्टे की होती है तलब? तो जान लें सिगरेट के डेडली कॉबिनेशन रिस्क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cigarette Deadly Combination
Caption

Cigarette Deadly Combination

Date updated
Date published
Home Title

चाय-शराब के साथ सुट्टे की होती है तलब? तो जान लें सिगरेट के डेडली कॉबिनेशन रिस्क