Secret Santa Gift Ideas: क्रिसमस के मौके पर लगभग सभी ऑफिस में सीक्रेट सांटा वाला गेम खेला जाता है. इसमें सभी लोगों को अपनी किसी कलीग को सीक्रेट तरीके से गिफ्ट देना होता है. अगर आप किसी के सीक्रेट सांटा है और गिफ्ट देना है तो यहां से गिफ्ट आइडिया ले सकते हैं.
यहां बताए गए गिफ्ट को आप मेल और फीमेल कलीग दोनों को ही गिफ्ट में दे सकते हैं. आइये आपको इस गिफ्ट की लिस्ट के बारे में बताते हैं. इन गिफ्ट को पाकर आपके कलीग के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. यह गिफ्ट आपके कलीग के काम भी आएंगे.
घर पर ब्लड शुगर टेस्ट करते हुए न करें ये गलतियां वरना नहीं मिलेगी सही रीडिंग, डायबिटीज बिगड़ती जाएगी
कलीग को गिफ्ट में दें ये चीजें
- कलीग को आप ब्लूटूथ हेडफोन या ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट में दे सकते हैं. यह मेल और फीमेल कलीग दोनों के ही काम की चीज है.
- स्मार्ट वॉच भी आप कलीग को गिफ्ट कर सकते हैं. यह भी एक अच्छा ऑप्शन है. आप हेयर स्ट्रेटनर और ड्रायर भी गिफ्ट कर सकते हैं.
- फीमेल कलीग को आप स्किन केयर के प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं. मेल कलीग को डिजाइन वॉलेट या गॉगल्स गिफ्ट में दे सकते हैं.
- लड़कियों को नेकलेस और इयररिंग्स दे सकते हैं. इसके अलावा आप होम डेकोर आइटम अपने कलीग को सीक्रेट सांटा में गिफ्ट कर सकते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या आप भी बने हैं ऑफिस वाले सीक्रेट सांटा? कलीग को देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट्स