Benefits Of Keep Mind Busy: लंबी और हेल्दी लाइफ के लिए दिमाग को व्यस्त रखना अच्छा होता है. एक अध्ययन में इस बारे में पाया गया है कि, दिमाग को अधिक एक्टिव और बिजी रखने से जिंदगी लंबी होती है. यह डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारी के खतरे को भी कम करता है. इतना ही नहीं एक्टिव रहने से दिमाग की कार्य क्षमता भी बेहतर होती है.

कम होता है डिमेंशिया का खतरा

डिमेंशिया एक खतरनाक दिमागी बीमारी है. इसमें मेमोरी पावर कम होती है. इसके अलावा सोचने की क्षमता कम होती है. अगर आप खुद के दिमाग को व्यस्त रखते हैं तो डिमेंशिया के खतरे से बचे रह सकते हैं. ब्रेन को एक्टिव रखने से दिमाग की संरचना और फंक्शन मजबूत होता है.


कंधे और गर्दन के दर्द ने उड़ा दी है रातों की नींद? तुरंत शुरू कर दें ये आसान एक्सरसाइज


डिमेंशिया के लक्षण

डिमेंशिया के कारण हाल ही की बातों को भूल जाते हैं. अक्सर रखी हुई चीजों को भूल जाते हैं. कई बार बोलने के लिए सही शब्द नहीं मिलते हैं. इसके कारण याददाश्त कमजोर हो जाती है. इससे बचे रहने के लिए दिमाग को व्यस्त रखना जरूरी है.

ऐसे रखें ब्रेन को एक्टिव

- दिमाग को व्यस्त रखने के लिए नई स्किल सीखनी चाहिए. आप माइंड को एक्टिव रखने के लिए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को सीख सकते हैं.
- पढ़ाई-लिखाई के काम के जरिए माइंड एक्टिव रख सकते हैं. इससे दिमाग मजबूत होता है. आप ब्रेन गेम्स खेलकर भी दिमाग को व्यस्त रख सकते हैं.
- सोशल एक्टिविटी में शामिल होकर परिवार के साथ समय बिताकर खुद को व्यस्त रख सकते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना दिमाग के लिए अच्छा होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
busy brain is good for mental health busy mind can reduce risk of dementia symptoms how to keep your mind busy
Short Title
दिमाग व्यस्त, जीवन मस्त, बिजी माइंड से बेहतर होगी लाइफ,कम होगा डिमेंशिया का खतरा
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dementia Prevention
Caption

Dementia Prevention

Date updated
Date published
Home Title

दिमाग व्यस्त, जीवन मस्त, बिजी माइंड से बेहतर होगी लाइफ, कम होगा डिमेंशिया का खतरा

Word Count
329
Author Type
Author