डीएनए हिंदी: धूल-मिट्टी और प्रदुषण के कारण आजकल चेहरे पर झुरियां, एक्ने और पिंपल्स होना आम बात है. इसके अलावा खानपान में गड़बड़ी और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल का असर भी चेहरे पर नज़र आने लगता है. ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है. आमतौर पर लोग स्किन से जुड़ी समस्याओें (Skin Care) से छुटकारा पाने के लिए बाजार में उपलब्ध कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते ही हैं. लेकिन, फिर भी इसका कोई फायदा नजर नहीं आता है. कई बार कैमिकल युक्त इन प्रोडक्ट्स की वजह से स्किन और डैमेज होने लगती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसके (Besan Face Pack) साथ कुछ चीज़ों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं (Besan Benefits) दूर होती हैं और चेहरे पर निखार आता है. आइए जानते हैं इसके बारे में....
बेसन फेस पैक्स (Besan Face Pack)
बेसन के साथ टमाटर (Besan Or Tomato Face Pack)
अगर आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाएं. इसके लिए चेहरे पर बेसन और टमाटर से बना फेस पैक लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर में 2 चम्मच बेसन डालकर पीस लें और फिर इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर साफ पानी से धो लें. इससे आपका चेहरा खिल जाएगा और एक्ने व पिंपल्स की समस्या दूर होगी. इसे आप हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें- इन 4 सब्जियों को भूलकर भी ना खाएं कच्चा, शरीर में फैल जाएगा जहर
बेसन के साथ गुलाबजल (Besan Or Gulab Jal Face Pack)
बेसन और गुलाबजल का फेस पैक बनाने में बहुत ही आसान है और बेसन में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से इसका फायदा भी दोगुना हो जाता है. इससे एक्ने व पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है. इस सादे से फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाएं और इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें. जब 20 मिनट पूरा हो जाए तो इसे साफ़ पानी से धो लें.
बेसन के साथ दूध (Besan Or Milk Face Pack)
दूध और बेसन का फेस पैक बनाना भी बहुत ही आसान है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके अलावा आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं. इस बात का खास ध्यान रखें कि यह पेस्ट जरूरत से ज्यादा पतला या मोटा ना हो. इसके बाद इसे चेहेर पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें- हरे साग, मेथी, पालक, बथुआ के फायदे, बनाने की रेसिपी
बेसन के साथ एलोवेरा (Besan Or Aloe Vera Face Pack)
बेसन के साथ एलोवेरा की ताजा पत्ती से निकला हुआ गूदा भी आप इस्तेमाल में ला सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए एलोवेरा में बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर चेहरे पर इसे लगाएं. बता दें कि इस फेस पैक में चुटकीभर हल्दी (Haldi) भी डाली जा सकती है. इससे चेहरे पर एक्ने-पिंपल्स नहीं आएंगे.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेसन में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, हफ्ते भर में दाग-धब्बे और पिंपल्स होंगे गायब