Gulab Jal for Hair: गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जाता है. आपने भी कभी न कभी इसे चेहरे पर जरूर लगाया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, यह स्किन के साथ ही बालों के लिए भी अच्छा होता है. हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के लिए गुलाब जल (Rose Water) का इस्तेमाल कर सकते हैं. बालों में गुलाब जल लगाने से बालों को कई फायदे (Hair Care Tips) मिलते हैं. आइये आपको इससे मिलने वाले फायदों और इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में बताते हैं.

बालों में गुलाब जल लगाने के फायदे (Benefits Of Applying Rose Water In Hair)
बालों में गुलाब जल लगाना बालों की ग्रोथ में मदद करता है. यह सर्दियों में डैंड्रफ, स्कैल्प की खुजली को कम करने और बालों के पीएच लेवल को मेंटेन करने में भी मदद करता है. गुलाब जल में मौजूद गुण बालों को पॉल्यूशन से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. बालों में गुलाब जल लगाने से बालों में चमक आती है और बाल सॉफ्ट बनते हैं. चलिए इसके इस्तेमाल के तरीके जानते हैं.


नहीं मिल रही सही धूप तो हो सकती है Vitamin D की कमी, इन फूड्स से होगी इसकी पूर्ति


बालों में ऐसे इस्तेमाल करें गुलाब जल (Rose Water for Hair)
गुलाब जल से मालिश

स्कैल्प में नमी बनाए रखने के लिए स्कैल्प पर गुलाब जल की मालिश कर सकते हैं. गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं. यह रूसी और खुजली को कम करता है. गुलाब जल से स्कैल्प की नियमित मालिश करने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं. इससे बालों की ग्रोथ भी तेज होती है.

गुलाब जल स्प्रे

गुलाब जल में आप लैवेंडर या पेपरमिंट का तेल मिक्स कर इसे स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर आप इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बालों को पोषण देने, नमी और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. स्कैल्प और बालों पर हर रोज इसे छिड़क बाल खुशबूदार बने रहते हैं.

गुलाब जल और तेल

बालों में गुलाब जल का इस्तेमाल तेल की तरह कर सकते हैं. नारियल तेल के साथ इसे मिक्स कर बालों में लगाएं. इससे बालों के रोम हेल्दी रहते हैं और रूसी कम होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
benefits of rose water for hair growth and silky shiny hair ke liye gulab jal balon mein kaise lagaen
Short Title
स्किन ही नहीं, बालों के लिए भी फायदेमंद है गुलाब जल, ऐसे करें इस्तेमाल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rose Water for Hair
Caption

Rose Water for Hair

Date updated
Date published
Home Title

स्किन ही नहीं, बालों के लिए भी फायदेमंद है गुलाब जल, Hair Growth के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

Word Count
420
Author Type
Author