Chana Saag Benefits: सर्दियों में कई सारी सब्जियां खाई जाती है जो बहुत ही हेल्दी होती हैं. इन दिनों साग भी खूब खाया जाता है. सरसों, पालक, मेथी और चौलाई का साग खूब खाया जाता है. सर्दी में चने का साग खाना भी बहुत ही अच्छा होता है.
चने के साग को चने की पत्तियां भी कहते हैं. इन पत्तियों से स्वादिष्ट साग बनाकर खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसमें मौजूद गुण सेहत को कई फायदे पहुंचाते हैं. यह साग डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से बचाता है.
चने के साग के गुण
चना साग पोषक तत्वों का खजाना होता है. इसमें कई सारे गुण होते हैं. चना साग विटामिन ए, सी, के, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर होता है. यह कई प्रकार से सेहत के लिए लाभकारी होता है.
चना साग के फायदे
- चना साग में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर को काबू में रखता है. यह इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है और इससे शुगर लेवल काबू में रहता है.
- बैड कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं तो चने का साग लाभकारी होता है. चना साग बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है.
- यह पाचन के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है. चना साग कब्ज, एसिडिटी और अपच की समस्या से राहत प्रदान करता है.
- वजन कम करने के लिए भी चना साग अच्छा होता है. इसमें मौजूद कैलोरी काफी कम होती है. यह पेट को भरा रखती है और भूख कम लगने से वजन कम होता है.
- चने साग में मौजूद विटामिन ए आंखों के लिए अच्छा होता है. इसमें मौजूद आयरन खून की कमी को दूर करता है.
- इसमें कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है. साथ ही विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल समेत कई समस्याओं में लाभकारी है सर्दियों में मिलने वाली ये सब्जी