डीएनए हिंदी: प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और आयरन से भरपूर चुकंदर एक बहुत ही हेल्दी सुपरफूड है. यह शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद करता है. साथ ही इसके सेवन से ब्लड प्रेशर और शुगर भी कंट्रोल (Health Tips) में रहता है. इतना ही नहीं इसके सेवन से शरीर से बैड कोलेस्‍ट्रॉल को निकालने में भी मदद मिलती है. चुकंदर को सेवन लोग सलाद, जूस या सब्जी बनाकर (Beetroot Red Velvet Tea) करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी बीटरूट रेड वेल्वेट चाय ट्राई की है? अगर नहीं तो आज हम आपको  बताने वाले  हैं बीटरूट रेड वेल्वेट चाय की रेसिपी. 

ये खास चाय टेस्टी होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होती है. इसको बनाने में भी समय कम लगता है, तो आइए जानते हैं बीटरूट रेड वेल्वेट चाय (How To Make Beetroot Red Velvet Tea) बनाने का तरीका...

बीटरूट रेड वेल्वेट के लिए आवश्यक सामग्री-

  • पानी - 3 कप
  • काली चाय पत्ती - 2 चम्मच
  • इलायची  - 6 
  • लौंग - 2
  • अदरक का टुकड़ा - 2 इंच
  • दालचीनी - 2 स्टिक
  • दूध - 2 कप 
  • चुकंदर की प्‍यूरी - 3 बड़ा चम्मच

यह भी पढ़ें- Diabetes Health Causes: हाई ब्लड शुगर होते ही डायबिटीज मरीजों में बढ़ जाता है इन 5 बीमारियों का खतरा, संकेत दिखते ही हो जाएं अलर्ट
 

इस तरह बनाएं बीटरूट रेड वेल्वेट चाय (How To Make Beetroot Red Velvet Tea) 

बीटरूट रेड वेल्वेट चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें और फिर इसमें 6 इलायची, 2 लौंग, 1 इंच अदरक और 2 स्टिक दालचीनी आदि सामग्री डालें. इसके बाद इन सारी चीजों को करीब 2 मिनट तक भून लें.

यह भी पढ़ें- Lemon For Uric Acid: जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को बाहर कर देगा नींबू का रस, जानें पीने का तरीका और फायदे 

फिर इसी पैन में पानी और चाय पत्ती डालें और इसके बाद इनको करीब 5 मिनट तक उबाल लें. फिर एक दूसरे पैन में दूध डालकर उबाल लें.

इसके बाद आधे मग में चाय और दूध डालें. फिर इसमें 3 चम्मच चुकंदर की प्यूरी डालकर परोसें. अब आपकी स्वादिष्ट बीटरूट रेड वेल्वेट चाय बनकर तैयार है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
beetroot red velvet tea lower bad cholesterol and control blood pressure sugar chukandar ki Chai pine Ke Fayde
Short Title
Beetroot Red Velvet चाय नस-नस में जमा कोलेस्ट्रॉल निकाल फेंकेगी बाहर, जानिए विधि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Beetroot Red Velvet Tea Benefits
Caption

Beetroot Red Velvet चाय नस-नस में जमा कोलेस्ट्रॉल निकाल फेंकेगी बाहर, जानिए विधि

Date updated
Date published
Home Title

Beetroot Red Velvet चाय नस-नस में जमा कोलेस्ट्रॉल निकाल फेंकेगी बाहर, जान लें इसे बनाने का सबसे आसान तरीका