Baisakhi Wishes 2024: आज 13 अप्रैल, 2024 को बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है. सिख समुदाय के लोग बैसाखी का पर्व (Happy Baisakhi 2024) बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. पंजाब के लोग बैसाखी पर नया साल मनाते हैं. इस पर्व की परंपरा नई फसल से जुड़ी है. आज बैसाखी के खास मौके पर दोस्तों और परिवारजनों को विश (Baisakhi 2024 Whatsapp Messages) कर सकते हैं. आप यहां से बैसाखी की शुभकामनाएं इन मैसेज के जरिए दे सकते हैं.
बैसाखी पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को लख लख बधाइयां
बैसाखी आई...अपने साथ नई फसल और खुशियां लाई
भंगड़ा पाओ...ढोल बजाओ और खुशी के गीत गाओ
Happy Baisakhi 2024
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
Happy Baisakhi 2024
हर तरफ नई फसल की बहार है...
देखो आया बैसाखी का त्यौहार है
Happy Baisakhi 2024
फूलों की महक और गेहूं की बालियां
तितलियों की रंगत और अपनों का प्यार
आपको दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार...
Happy Baisakhi 2024
गर्मियों में फीकी पड़ गई है चेहरे की चमक, इन 4 घरेलू उपायों से दूर करें Sun Tanning
नाचो और गाओ सभी के साथ...
बैसाखी लेकर आई है खुशियों की सौगात
Happy Baisakhi 2024
बैसाखी आई...ढेर सारी खुशियां साथ में लाई,
भंगड़ा पाओ और खुशी मनाओ सभी मिलकर बंधु-भाई
Happy Baisakhi 2024
खुशियां हो ओवर फ्लो,
मस्ती कभी न हो लो,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो बैसाखी का त्योहार.
Happy Baisakhi 2024
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की लख-लख बधाई
Happy Baisakhi 2024
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो
Happy Baisakhi 2024
तुस्सी हसदे हो सानू हसान वास्ते,
तुस्सी रोने ओ सानू रुआन वास्ते,
इक वारी रुस के ता वेखो सोनेओ,
मर जावांगे तुआनू मनान वास्ते,
बैसाखी दा दिन है खुशियां मनान वास्ते.
Happy Baisakhi 2024
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
बैसाखी के त्योहार ऐसे दें अपनों को बधाइयां, यहां से भेजें शुभकामना संदेश