Arjun Chaal Benefits: अर्जुन के पेड़ की छाल का इस्तेमाल आयुर्वेद में कई सारे रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है. अर्जुन की छाल आयुर्वेदिक औषधी गुणों (Arjun Ki Chaal Ke Fayde) से भरपूर होती है जो इन 4 सेहत संबंधी समस्याओं को दूर करने में कारगर है. अर्जुन की छाल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं चलिए आपको अर्जुन की छाल के इस्तेमाल और इससे मिलने वाले लाभ (Benefits Of Arjuna Bark) के बारे में बताते हैं.
अर्जुन की छाल के फायदे
सर्दी-जुकाम को दूर करने के लिए
अगर आपको सर्दी-खांसी की समस्या है तो अर्जुन की छाल का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आप अर्जुन की छाल का पानी पी सकते हैं. यह फेफड़ों के कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद करता है और सांस की समस्या को दूर करने में भी फायदेमंद है.
Uric Acid क्रिस्टल को तोड़ने में मदद करेंगे ये 4 Yogasan, जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत
पाचन मजबूत करने के लिए
पाचन और पेट की समस्या को दूर करने के लिए अर्जुन की छाल का पानी पी सकते हैं. यह पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम करता है. इससे कब्ज से राहत मिलती है. गैस्ट्रिक, अल्सर और एसिडिटी के लक्षण नजर आने पर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं.
डायबिटीज के लिए
अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से आप शुगर लेवल को कंट्रोल में कर सकते हैं. इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में कारगर है. शुगर मरीज के लिए यह दवा की तरह है.
हार्ट डिजीज
दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए अर्जुन छाल की चाय या काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. यह दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर करता है और हार्ट डिजिज का खतरा कम होता है. अर्जुन की छाल की चाय बनाने के लिए अदरक, इलायची, दालचीनी, सेंधा नमक मिलाएं और अर्जुन की छाल को पकाकर चाय बनाएं.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
बेहद चमत्कारी है अर्जुन की छाल, इन 4 रोगों की कर देगी छुट्टी