रंगों का त्योहार होली कई लोगों द्वारा उत्साह के साथ मनाया जाता है. होली खेलने का एक अलग ही मजा है. ऐसा माना जाता है कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं. लेकिन अगर आप ऐश बुधवार को रंगों से खेलते समय सावधान नहीं हैं, तो आपको त्वचा में जलन और खुजली का अनुभव हो सकता है. इसके साथ ही त्वचा पर कई अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं.

इसलिए, यदि आप रंगों से खेलने से पहले स्किन केयर जरूर कर लें और स्किन पर 2 चीजें मिलाकर लगा लेंगे तो न तो स्किन पर कोई रंग से एलर्जी होगी और रंग भी स्किन पर नहीं चढ़ेगा.  

होली से पहले स्किन पर क्या लगाएं?
 
धुलेड़ी यानी होली के दिन सुबह उठकर अपनी त्वचा पर नारियल का तेल में अरंडी यानी कैस्टर ऑयल मिक्स कर अच्छे से लगाएं. स्किन पर ये तेल रूक-रूक कर कई बार लगाएं ताकी स्किन पर तेल का एक लेयर बन जाएं. इस तेल को लगाने से रंगों का प्रभाव कम हो जाता है. इससे आपको जलन और खुजली की समस्या नहीं होती. इतना ही नहीं रंग भी आसानी से स्किन से उतर जाता है.

अगर आपके घर में कैस्टर ऑयल नहीं तो आप केवल नारियल का तेल भी लगा सकते हैं. या इसकी जगह सरसों का तेल यूज करें लेकिन ध्यान रहे तेल को कई बार स्किन पर रूक-रूक कर लगाना होगा. ताकि तेल स्किन के पोर्स को अच्छी तरह से लॉक कर दे. 

रंग उतारने के लिए गर्म पानी का यूज न करें

होली खेलने के बाद जब आप घर आएं तो सबसे पहले पानी से नहा लें. इस समय विशेष रूप से सावधान रहें कि अत्यधिक गर्म पानी का उपयोग न करें. अधिक गर्म पानी आपकी त्वचा में जलन पैदा कर सकता है. इसके लिए जितना हो सके ठंडे पानी से नहाते रहें. आप नहाने के बाद अपनी त्वचा पर गुलाब जल लगा सकते हैं. गुलाब जल राहत प्रदान करता है.

बालों में भी लगाएं नारियल तेल

स्किन के साथ ही अपने बालों को रंग से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उन पर नारियल का तेल लगाएं. ऐसा करने से बालों पर रंग का असर कम हो जाता है.

रंगों से होली खेलने के बाद आप अपनी त्वचा पर फेस पैक लगा सकते हैं. यह फेस पैक बेसन और दूध से बनाया जाएगा. इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद चेहरा धो लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा चमक उठेगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Apply coconut oil with castor oil on your skin before playing Holi, there will be no reaction from color or gulal tips to remove colours from the skin
Short Title
होली खेलने से पहले स्किन पर लगाएं ये 2 चीज तो नहीं होगा रंग से रिएक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
होली खेलने से पहले क्या करें स्किन केयर
Caption

होली खेलने से पहले क्या करें स्किन केयर

Date updated
Date published
Home Title

होली खेलने से पहले स्किन पर लगा लीं ये 2 चीज तो नहीं होगा रंग या गुलाल से कोई रिएक्शन

Word Count
431
Author Type
Author
SNIPS Summary