Skin Care For Holi: होली खेलने से पहले स्किन पर लगा लीं ये 2 चीज तो नहीं होगा रंग या गुलाल से कोई रिएक्शन

अगर आप रंगों से होली खेल रहे हैं तो अपनी त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ऐसे कई रंग हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे त्वचा पर खुजली और जलन भी हो सकती है लेकिन आज आपको वो नुस्खा बातएंगे जो न केवल रंग-गुलाल के रिएक्शन से बचाएंगा, बल्कि रंग भी स्किन से आसानी से उतर भी जाएगा.