Anti-Valentine Week Days: वैलेंटाइल वीक के खत्म होने के बाद एंटी-वैलेंटाइल वीक की शुरुआत होती है. इसमें प्यार जैसा कुछ नहीं होता है. आज 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है इसमें 7 अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं. प्यार में धोखा मिलने वाले लोग इसे सेलिब्रेट करके अपने दुख को कम करते हैं.
कौन से दिन होते है एंटी-वैलेंटाइन वीक में?
प्यार का खुमार उतारने के लिए एंटी-वैलेंटाइन वीक में स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे, मिसिंग डे, ब्रेकअप डे सेलिब्रेट किया जाता है. इन सभी दिनों को सेलिब्रेट करने का तरीका अनोखा होता है चलिए इनके बारे में बताते हैं.
एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week 2025)
स्लैप डे (Slap Day)
15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है. इसका मतलब थप्पड़ मारने से नहीं है. इस दिन पुरानी कड़वी यादों और अनुभवों को अपनी जिंदगी से निकालना होता है.
किक डे (Kick Day)
किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन एक्स की कड़वी यादों को अपनी जिंदगी से लात मारकर बाहर निकाल दें. इस दिन का मतलब है अपने एक्स से जुड़ी हर चीज को किक कर दें.
परफ्यूम डे (Perfume Day)
पुरानी और गलत यादों को भुला कर खुद तैयार करें. परफ्यूम डे का मतलब जिंदगी में खुशबू और सकारात्मकता लाने से है. इस दिन लोग परफ्यूम लगाकर खुशबू बढ़ाते हैं.
फ्लर्ट डे (Flirt Day)
जीवन में नए रिश्ते बनाने के लिए नए लोगों के साथ बात करें और अपनी क्रश और पार्टनर के साथ मजाक भी करते हैं. फ्लर्टिंग डे 18 फरवरी को मनाया जाता है.
कन्फेशन डे (Confession Day)
अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए कन्फेशन डे मनाया जाता है. यह दिन गलतियों को सुधारने और अपने रिश्तों को मजबूत करने का मौका देता है.
मिसिंग डे (Missing Day)
20 फरवरी को मिसिंग डे मनाते हैं. इस दिन बिछड़े हुए पार्टनर को मिस करते हैं. मिसिंग डे पर पार्टनर को कॉल करके बात कर सकते हैं.
ब्रेकअप डे (Breakup Day)
ब्रेकअप डे के दिन एंटी-वैलेंटाइन वीक खत्म हो जाता है. यह 21 फरवरी को मनाया जाता है. ब्रेकअप डे पर लोग टॉक्सिक रिश्तों से बाहर निकल आते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anti-Valentine Week 2025
आज से शुरू हो रहा एंटी-वैलेंटाइन वीक, स्लैप डे, किक डे से लेकर ब्रेकअप डे तक जानें सभी दिनों का मतलब