डीएनए हिंदीः शराब पीना हेल्थ के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. शराब की वजह से लीवर खराब (Alcohol Harmful For Liver) होने का डर रहता है जिसकी वजह से कई बार मौत तक हो जाती है. शराब मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करती है. भले ही आप पार्टी में थोड़ी बहुत ड्रिंक (Alcohol Addiction) करते हो लेकिन इसका नुकसान आपके लिए बड़ा ही होगा. बता दें कि, शराब में इथेनॉल (Ethanol) और इथाइल (Ethyl) नाम का पदार्थ होता है जो सेहत के लिए हानिकारक होता है. यह आपकी सेहत पर काफी बुरा (Alcohol Addiction Harmful) असर डालता है. आइये जानते हैं कि शराब में इथेनॉल (Ethanol) क्या होता है और इससे क्या नुकसान होता है.

इथेनॉल (Ethanol)
नशे वाली ड्रिंक्स जैसे शराब, बीयर, वाइन सभी में इथेनॉल पाया जाता है. यह नशीला पदार्थ होता है जो नशे के लिए इनमें मिलाया जाता है. इसे यीस्ट, शुगर और स्टार्च के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है. बीयर और शराब के लिए अंगूर के रस, जौ और गेहूं का इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी ड्रिंक्स में इथेनॉल होता है. यह शरीर के लिए बहुत ही खराब होता है. चलिए जानते हैं कि शराब में इथेनॉल किस तरह नुकसान पहुंचाता है.

विटामिन बी12 की कमी से हुई कमजोरी को दूर करेंगे ये 4 फूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल

शराब में मौजूद इथेनॉल इन अंगों को करता है खराब
शराब का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. यह ब्लड में घुल जाती है. शराब और इसके इथेनॉल के कारण सबसे पहले दिमाग पर असर होता है. यह किडनी, लंग्स, लिवर और हार्ट को भी कमजोर करता है. ज्यादा ड्रिंक करना दिल की बीमारियां, कैंसर और डिप्रेशन तक का कारण बन सकता है. शराब पीने से व्यक्ति का बिहेवियर बिल्कुल बदल जाता है.

इस वजह से लगती है शराब की लत
शराब पीने से अल्कोहल की टॉलेरेंस बढ़ जाती है जिससे अगली बार उसे जल्दी नशा नहीं होता है. ऐसे में नशा करने के लिए उसे ज्यादा शराब पीनी पड़ती है. यहीं वजह है कि धीरे-धीरे व्यक्ति शराब का आदि हो जाता है. कई बार शराब न मिलने पर उसे बैचेनी भी होने लगती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Alcohol Addiction harmful for kidney lungs and liver ethanol in alcohol Effects on the Body
Short Title
Alcohol Addiction शरीर के इन अंगों का कर देती है कबाड़ा, जानें क्यों लगती है लत
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Alcohol Addiction
Caption

Alcohol Addiction

Date updated
Date published
Home Title

Alcohol Addiction शरीर के इन अंगों का कर देती है कबाड़ा, जानें क्यों लग जाती है इसकी लत

Word Count
388