डीएनए हिंदी: अगर आप चाय के शौकीन हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे चाय में डालने से इसका फायदा (Benefits Of Salt In Tea) दोगुना हो जाता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं नमक की, कुछ लोगों को चाय में नमक डालकर पीना अटपटा लगता है. लेकिन, इसके फायदे जानकर आप भी चाय में नमक डालकर पीना शुरू कर देंगे. दरअसल, कुछ खास प्रकार की चाय में जब आप काला नमक डालकर (Tea With Salt Benefits) पीते हैं तो ये पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है और ये इम्यूनिटी बढ़ाकर कई समस्याओं से बचाता है. तो, आइए जानते हैं किस चाय में काला नमक डालकर पीना सेहत के लिहाज से फायदेमंद होता है...

ग्रीन टी-काला नमक (Green Tea With Black Salt)

ग्रीन टी में काला नमक मिलाकर पीने से इसके एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ डाइजेस्टिव गुणों को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं तो ग्रीन टी में काला नमक मिलाकर पीना आपके पेट की कई समस्याओं जैसे कि अपच, एसिडिटी और बदहजमी जैसी समस्या को कम कर सकता है. 

यह भी पढ़ें-  Weight Loss Tips: सुबह शरीर के इन 8 पॉइंट्स को दबाएं, बिना वर्कआउट-डाइटिंग के पिघलने लगेगी चर्बी

नींबू की चाय-काला नमक (Lemon Tea With Black Salt)

नींबू की चाय में काला नमक डालकर पीना काफी लोग पसंद करते हैं, इससे कब्ज की समस्या दूर होती है. इतना ही नहीं इससे पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ता है और आंतों के काम काज की गति में तेजी आती है. इसके अलावा आप जो भी खाते हैं वो तेजी से पचने लगता है और बॉवेल मूवमेंट तेज हो जाता है, जिससे पेट साफ हो जाता है और शरीर खुद को डिटॉक्स करने लगता है. 

यह भी पढ़ें-  हाई ब्लड शुगर इन 3 योग से होने लगेगा डाउन, रोज सुबह डायबिटीज रोगी 30 मिनट करके देखें

ब्लैक टी-काला नमक (Black Tea With Black Salt)

ब्लैक टी में काला नमक मिलाकर पीने से सेहत को काफी फायदा होता है. ये वजन घटाने में मदद करता है और पेट में डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ावा देता है जिससे खाना तेजी से पचता है और चर्बी कम होती है. ऐसे में अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो इस चाय का सेवन जरूर करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
add black salt in green lemon tea help weight loss get rid of acidity Indigestion chai me namak dalne ke fayde
Short Title
इन 3 तरह की चाय में चुटकीभर मिलाकर पिएं काला नमक, बिना जिम के कम होगा वजन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tea With Salt Benefits
Caption

इन 3 तरह की चाय में चुटकीभर मिलाकर पिएं काला नमक, बिना जिम के कम होगा वजन

Date updated
Date published
Home Title

इन 3 तरह की चाय में चुटकीभर मिलाकर पिएं काला नमक, बिना जिम के कम होगा वजन, मिलेंगे ढेरों फायदे