डीएनए हिंदी: फूलगोभी की सब्जी तो लगभग हर किसी को पंसद आती है. फूलगोभी में मौजूद गुण कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? फूलगोभी के पत्ते (Cauliflower Leaves) भी कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इसमें कैल्शियम,  फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट्स और आयरन जैसे न्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. जिसके सेवन से कई तरह की बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है. लेकिन आमतौर पर लोग फूलगोभी की सब्जी बना लेते हैं और इसकी पत्तियों को फेंक देते हैं.

आज हम आपको फूलगोभी की पत्तियों के फायदे के बारे में (Cauliflower Leaves Benefits) बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप आज से ही इन पत्तों को फेंकना बंद कर देंगे, तो चलिए जानते हैं कि फूलगोभी की पत्तियों को खाने से क्या लाभ होते हैं.

डायबिटीज में है फायदेमंद

फूलगोभी की पत्तियां डायबिटीज में फायदेमंद साबित होती हैं. दरअसल इनमें प्रोटीन और फाइबर की अच्छी-खासी मात्रा पायी जाती है, जो शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. 

यह भी पढ़ें : Mango Kernels Benefits: गर्मियों में आम ही नहीं इसकी गुठली खाने के भी हैं कई फायदे, कोलेस्ट्राॅल से लेकर दूर हो जाता है डायरिया

हार्ट के लिए है फायदेमंद

फूलगोभी की पत्तियों में फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो हार्ट के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. ऐसे में फूलगोभी की पत्तियों के सेवन से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.

हड्डियां होती हैं मजबूत

फूलगोभी की पत्तियां कैल्शियम का अच्छा सोर्स मानी जाती हैं, जिसके सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती हैं. इतना ही नहीं फूलगोभी की पत्तियां जोड़ों के दर्द और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों को दूर करने का काम करती हैं. 

खून की कमी करे दूर

फूलगोभी के पत्तों में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसके सेवन से हीमोग्लोबिन की कमी दूर हो जाती है और फूलगोभी के पत्ते शरीर में खून बढ़ाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें : Moong Dal ke Nuksan: इन 3 बीमारियों में मूंग दाल को भूलकर भी न लगाएं हाथ, वरना अस्पताल के लगाने पड़ जाएंगे चक्कर

आंखों की रोशनी बढ़ाए

फूलगोभी की पत्तियों में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसके सेवन से आंखों की रोशनी तेज होती है. इतना ही नहीं फूलगोभी की पत्तियों का सेवन रतौंधी में भी फायदेमंद साबित होता है. 

बच्चों के विकास में फायदेमंद 

इसके अलावा फूलगोभी के पत्ते प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो न्यूट्रिएंट्स की कमी को दूर करते हैं. ये पत्ते बच्चों के विकास में फायदेमंद हैं और ये बच्चों की लंबाई बढ़ाने का काम करते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
6 amazing benefits of cauliflower good for bones heart and diabetes increasing hemoglobin child growth
Short Title
फूलगोभी की पत्तियों में छिपा है डायबिटीज से लेकर हार्ट से जुड़ी बीमारियों का इलाज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
6 amazing benefits of cauliflower
Caption

फूलगोभी की पत्तियों में छिपा है डायबिटीज से लेकर हार्ट से जुड़ी बीमारियों का इलाज

Date updated
Date published
Home Title

फूलगोभी की पत्तियों में छिपा है डायबिटीज से लेकर हार्ट से जुड़ी बीमारियों का इलाज, जानिए इसके अन्य फायदे