डीएनए हिंदीः सर्दियों में घर के बाहर ही नहीं अंदर भी कड़ाके की ठंड लगती है. ऐसे में घरों को गर्म रखना बहुत ही जरूरी होता है. घर में कमरें को गर्म बनाएं (Room Heater For Winter) रखने के लिए कई लोग रूम हीटर (Room Heater) का इस्तेमाल करते हैं. रूम हीटर से कमरा गर्म रहता है और सर्दी से काफी हद तक आराम मिलता है. रूम हीटर का इस्तेमाल फायदेमंद तो होता है लेकिन यह जोखिम भरा (Is Room Heater Dangerous) भी है ऐसे में रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय कई बातों का विशेष ध्यान (Room Heater Safety Tips) रखना चाहिए. चलिए इनके बारे में बताते हैं.
रूम हीटर चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Room Heater Safety Tips)
रूम हीटर को रखें एक मीटर दूर
कई लोग हाथ-पैरों को सेंकने के लिए हीटर बिल्कुल पास में रख लेते हैं लेकिन ऐसा करना गलत होता है. हीटर से करीब 1 मीटर की दूरी बनाएं रखें. हीटर के बिल्कुल करीब नहीं बैठना चाहिए. ऐसा करने से नुकसान हो सकता है.
टाइमपास नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी लाभकारी है मूंगफली, खाने से मिलते हैं ये 4 फायदे
बच्चों को रखें रूम हीटर से दूर
इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल करना बहुत ही जोखिम भरा होता है. यह घर में इस्तेमाल करते हैं तो बच्चों को इससे दूर रखें. छोटे बच्चे खेलते वक्त इसके पास जाते हैं तो वह इसके साथ छेड़खानी करेंगे. यह खतरनाक हो सकता है. अगर घर में कोई कुत्ता या बिल्ली पाल रखी है तो इसे जानवरों से भी दूर रखना चाहिए.
किचन और बाथरूम पास न करें इस्तेमाल
महिलाएं किचन और बाथरूम में पानी का काम करते हुए हीटर को अपने पास रख कर चलाती हैं. इससे शरीर को गर्मी मिलती है लेकिन यह खतरनाक हो सकता है. अगर इसमें पानी की छींटे जाती है तो स्पार्क हो सकता है.
सूखी खांसी के लिए रामबाण हैं ये देसी नुस्खें, शहद में मिलाकर खाएं ये 3 चीजें
सर्टिफाइड रूम हीटर्स ही खरीदें
सस्ते हीटर के चक्कर में लोकल हीटर न खरीदें. इनसे स्पार्क का खतरा रहता है. हमेशा सर्टिफाइड रूम हीटर ही खरीदें. अच्छे रूम हीटर खरीदें और इन्हें सेफ्टी क्राइटेरिया के आधार पर ही इस्तेमाल करें. सही हीटर खरीदने के लिए बीआईएस सर्टिफाइड रूम हीटर्स खरीदें. यह डिटेल्स प्रोडक्ट के ऊपर लिखी होती हैं.
पर्दे, कपड़े, बिस्तर के पास न रखें
हीटर घर को गर्म करने का काम करता है. इसके संपर्क में कोई ऐसी चीज न रखें जो जल्दी आग पकड़ सकती हो. इन्हें पर्दे, बिस्तर और कपड़ों से करीब 3 फीट दूर रखकर इस्तेमाल करना चाहिए. सोने से पहले हीटर बंद कर देना चाहिए. रात भर इसके चालू रहने से और आपकी इस पर नजर नहीं होगी ऐसे में कुछ नुकसान हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Room Heater से गर्म रखते हैं कमरा तो ये 5 सेफ्टी टिप्स जरूर करें फॉलो, टल जाएगी अनहोनी