डीएनए हिंदी: आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोग कई बड़ी बीमारियों की (Health Tips) चपेट में आ रहे हैं. इनमें डायबिटीज, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, हार्ट से जुड़ी कई बीमारियां शामिल हैं. इतना ही नहीं, इससे स्किन प्रॉब्लम और डिप्रेशन जैसी दिक्कतें भी पैदा होती हैं. इनसे बचाव के लिए लोग (Pitamber Leaves Benefits) दवा का सहारा लेते हैं या फिर महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं, जिसकी पत्तियों के सेवन से 5 बड़ी बीमारियां दूर रहती हैं. दरअसल, हम बात कर (Health Benefits Of Pitamber Leaves) रहे हैं पीतांबर के पौधे की, इसे एड़गज, दादमारी, कैंडल बुश, रिंगवर्म श्रब आदि नामों से भी जाना जाता है. बता दें कि पीतांबर के पत्तों में मौजूद गुणों के कारण इसके पत्तों को अगर सुबह-सुबह (Pitamber Leaves) चबाया जाए तो कई बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है...

पीतांबर के पत्ते खाने के फायदे

एंटी-डायबेटिक गुणों से भरपूर

दरअसल, पीतांबर के पौधे में कई तरह के मेटाबोलिक कंपाउड होते हैं और इनमें फ्लेवोनेस, फ्लेवोनोएड, फ्लेवोनोल्ड, ग्लाइकोसाइड, एलाटिनोन, डी ग्लूकोसाइड जैसे कंपाउड होता है, जो मेटाबोलिज्म को बूस्ट कर इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. ऐसे में अगर रोज सुबह पीतांबर के पत्ते को अगर चबाया जाए तो इससे दिन भर आपका ब्लड शुगर नहीं बढ़ेगा.

पैरों में दर्द और झुनझुनी हो सकते हैं हाई ब्लड शुगर के संकेत, ये 6 लक्षण दिखते ही हो जाए सतर्क

स्किन से जुड़ी बीमारियों में है फायदेमंद

बता दें कि पीतांबर की पत्तियों से स्किन संबंधी हर तरह की फंगल या बैक्टीरियल बीमारियों से छुटाकारा मिलता है. एक शोध में पाया गया कि पीतांबर की पत्तियों को स्किन पर लगाने से टीनिया वर्सिकलर, सोरोसिस, रासासिया, वार्ट, कैंडिडा एल्बीकांस, टी. सीमी, सी हुनाटा जैसी स्किन से जुड़ी बीमारियां जल्द ही दूर हो जाती हैं.

एंटी कैंसर गुण भी हैं इसमें

एक रिसर्च के मुताबिक़, पीतांबर की पत्तियों से निकाले गए रस से कैंसर कोशिकाओं का नाश हो जाता है और पीतांबर में मौजूद फ्लेनोएड और केंमफेरोल कंपाउड के कारण कैंसर कोशिकाओं का क्षय होने लगता है.

ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाने में है मददगार

इसके अलावा रोज सुबह पीतांबर के पत्ते चबाने से ब्लड प्लेटलेट्स भी बढ़ता है. एक अध्यन के मुताबिक़, 21 दिनों तक पीतांबर के पत्तों से बने रस को लेने से स्किन में कटने के दौरान निकलने वाले खून में तेजी से थक्का बन जाता है और इससे ब्लीडिंग रूकने के समय में कमी आती है. इसके अलावा इससे ब्लड प्लेटलेट्स काउंट भी बेहतर होता है.

पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ाने से कैंसर तक के खतरे को दूर करती है ये जड़ी बूटी, जानें खाने का सही तरीका

डिप्रेशन दूर करे

पीतांबर के पत्ते डिप्रेशन दूर करने में मददगार हैं, एक अध्ययन के अनुसार,  पीतांबर के पत्तों के सेवन से शरीर में तेजी से फुर्ती आती है. जिस तरह डिप्रेशन की दवा फ्लूऑक्सीटाइन काम करती है, उससे कहीं ज्यादा तेजी से पीतांबर के पौधे से निकाले गए कंपाउड काम करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 health benefits of pitamber leaves have anti cancer properties reduced blood sugar prevent skin problems
Short Title
सुबह उठते ही चबा लें इस पौधे की पत्तियां, कैंसर समेत ये 5 बीमारियां रहेंगी दूर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pitamber leaves Benefits
Caption

सुबह उठते ही चबा लें इस पौधे की पत्तियां, कैंसर समेत ये 5 बीमारियां रहेंगी दूर

Date updated
Date published
Home Title

सुबह उठते ही चबा लें इस पौधे की पत्तियां, कैंसर समेत ये 5 बड़ी बीमारियां रहेंगी दूर

Word Count
538