डीएनए हिंदीः इन दिनों हर तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी के मौसम में बीमारियों का खतरा भी बहुत ही बढ़ जाता है. ठंड लगने से बुखार, खांसी और जुकाम जैसी बीमारी होना आम बात हैं. ऐसे में शरीर को गर्म रखकर इनसे बचे (Winter Health Care) रह सकते हैं. शरीर को गर्म रखने के लिए सिर्फ गर्म और मोटे कपड़े पहन लेना ही बहुत नहीं होता है. इसके लिए शरीर को अंदरूनी तौर पर भी गर्म (Healthy Snacks In Winter) रखना होता है. शरीर को गर्म रखने के लिए कई सारे हर्ब्स और आयुर्वेदिक उपाय हैं. हालांकि आप इन सब में बिना पड़े ही कुछ स्नैक्स (Healthy And Tasty Snacks) को डाइट में शामिल कर शरीर गर्म रख सकते हैं. आइये इनके (Snacks To Keep Body Warm) बारे में बताते हैं.

सर्दियों में इन चीजों को खाने से गर्म रहेगा शरीर (Healthy Snacks For Winter Season To Keep Your Body Warm)
शकरकंदी

सर्दियों में शकरकंदी खूब खाई जाती है. यह हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छी होती है. शरीर को गर्म रखने के लिए शकरकंदी खाना लाभकारी होता है. शकरकंदी से स्नैक्स तैयार कर इसे डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. शकरकंद के फ्रेंच फ्राईस बनाकर आप ट्राई कर सकते हैं. यह बढ़िया स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी अच्छी होती है.

सर्दियों में गठिया का दर्द कर रहा है परेशान, डाइट से आउट कर दें ये 4 फूड आइटम

चिक्की
सर्दियों में गुड़ और मूंगफली दोनों ही सेहत के लिए खाना अच्छा होता हैं. ठंड के मौसम में गुड़ और मूंगफली से बनी चिक्की यानी गजक खूब मिलती हैं. सर्दियों में स्नैक्स में गुड़ और मूंगफली की चिक्की खाकर शरीर को गर्म रख सकते हैं.

भुना चना
चना खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है सर्दियों में चना खाने से शरीर को गर्म बनाए रख सकते हैं. इसके लिए आप बाजार से सादा चना लाकर इसे घर पर ही ऑलिव ऑयल डालकर और मसालों के साथ रोस्ट करके खा सकते हैं. इससे शरीर में गर्माहट बनी रहती है.

सर्दियों में पिएं गर्मागर्म सूप
सर्द मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए सब्जियों से बना सूप पी सकते हैं. गर्म सूप पीने से शरीर को गर्म रख सकते हैं. इससे गले की सिकाई होती है और गले की खराश और दर्द में आराम मिलता है. अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो चिकन सूप ट्राई कर सकते हैं.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले हमेशा अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
4 healthy snacks for winter season that keep your body warm in winter eat sweet potato Chikki and soup
Short Title
कड़ाके की ठंड में शरीर को गर्म रखेंगे ये 4 स्नैक्स,सेहत और स्वाद में हैं जबरदस्त
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Healthy Snacks For Winter
Caption

Healthy Snacks For Winter

Date updated
Date published
Home Title

कड़ाके की ठंड में शरीर को गर्म रखेंगे ये 4 स्नैक्स, सेहत के लिए अच्छे और स्वाद में भी जबरदस्त

Word Count
445