सर्दी-जुकाम और बंद नाक से अगर आप भी जूझ रहे तो आपके लिए यहां कुछ ऐसी जादुई होम रेमेडीज बताने जा रहे हैं, जो बेहद आसानी से आपको जुकाम से जुड़ी समस्या से निजात दिला देंगे.
Slide Photos
Image
Caption
जुकाम किसी भी सीजन में हो सकता है और जब ये होता है तो सिर दर्द से लेकर नाक बंद होना और सीने की जकड़न से मन चिड़चिड़ा होने लगता है. लेकिन यहां आपको कुछ बेहद आसान से नुस्खें बताएंगे जो आपकी समस्या हो आसानी से छू मंतर कर सकते हैं.
Image
Caption
जुकाम का अहसास होते ही अगर आप भाप लेना शुरू कर दें तो आपकी समस्या वहीं के वहीं रुक जाएगी. अगर जुकाम बढ़ गया है और नाक बंद होने से सांस लेना मुश्किल हो रहा तो आप भाप के पानी में विक्स या कपूर डाल लें. इससे तुरंत नाक खुलेगी और सीने की जकड़न भी कम होगी.
Image
Caption
बंद नाक को खोलने के लिए बेहद ही आसान तरीका है कि आप सांस भरकर अपनी गर्दन को पीछे की ओर ले जांए और कुछ देर उसी पोजिशन में रहे और फिर सीधे होकर सांस छोड़ दें. ऐसा करना आपकी नाक को खोलेगा. अगर नाक बंद है तो आप कभी सीधे न सोएं बल्कि करवट सोएं. इससे एक नाक खुल सकती है.
Image
Caption
नाक बंद है और सीने में जकड़न हो रही हो तो आप कपूर और लौंंगको एक पोटली में बांध लें और इसे सूघते रहें. ये बहुत तेजी से आपकी नाक को खोलने का काम करेगा और जुकाम भी दूर करेगा.
Image
Caption
जाहिर सी बात है कि अगर जुकाम है तो गले में दर्द भी होगा. ऐसे में आप नींबू की चाय पीना शुरू करें. नींबू में विटामिन सी होता है और ये आपके इंफेक्शन को दूर करने का काम करेगा.
Image
Caption
अगर सीने में बहुत ज्यादा जकड़न महसूस हो रही तो आपको पान के पत्ते को गर्म कर उसपर गाय का घी लगा लेना चाहिए और फिर इन पत्तों को सीने पर रखना चाहिए. इससे कफ और बलगम पिघल कर बाहर आएंगे और जकड़न कम होगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)