अगर आप अपने सफेद बालों को नेचुरली काला करना चाहते हैं, तो मेहंदी में एक खास पाउडर मिलाकर लगाना आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है. इससे न सिर्फ आपके बालों को गहरा काला रंग मिलेगा, बल्कि बाल स्वस्थ और चमकदार भी बनेंगे.
Slide Photos
Image
Caption
आज हम बात कर रहे हैं इंडिगो पाउडर की, जो इंडिगोफेरा टिंक्टोरिया नामक पौधे की पत्तियों से मिलता है. सदियों से इसका इस्तेमाल प्राकृतिक रंग के तौर पर किया जाता रहा है. जब इसे मेंहदी के साथ मिलाकर बालों पर लगाया जाता है तो यह सफेद बालों को गहरा काला रंग देने का काम करता है.
Image
Caption
एक बर्तन में अपने बालों के हिसाब से मेहंदी पाउडर लें. इसे गुनगुने पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. आप चाहें तो रंग गहरा करने के लिए इसमें कॉफी पाउडर या चायपत्ती का पानी भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को कम से कम 3 घंटे या रात भर के लिए भिगो दें ताकि मेहंदी अपना रंग अच्छे से छोड़ दे.
Image
Caption
जब आप अपने बालों पर मेहंदी लगाने जा रही हों, तो उससे ठीक 20 मिनट पहले गुनगुने पानी में इंडिगो पाउडर को अलग से घोलकर चिकना पेस्ट बना लें. अब इस तैयार पेस्ट को पहले से भिगोए हुए मेहंदी के घोल में अच्छी तरह मिला लें.
Image
Caption
केमिकल फ्री होने के कारण यह बालों और स्कैल्प को डैमेज नहीं करता है. मेहंदी और इंडिगो का यह मिश्रण सफेद बालों को नेचुरल काला रंग देता है. यह बालों को कंडीशन भी करता है और उन्हें मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनाता है.
Image
Caption
इसे अपने सफेद बालों पर अच्छी तरह से लगाएं, खासतौर उन हिस्सों पर जहां सफेद बाल ज्यादा दिखाई देते हैं. इसे बालों पर करीब 2 घंटे तक लगा रहने दें और उसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
make natural hair dye by mixing indigo powder with henna will turn white hair black instantly indigo powder benefits for hair homemade hair dye for black hair