डीएनए हिंदी: अक्सर हमें यही लगता है कि बच्चे अगर घर का खाना नहीं खा रहे हैं (Kids Food) तो उन्हें चॉकलेट, जंक फूड्स या बाहर के पैकेज्ड फूड खिला दें ताकि कम से कम उसका पेट भर जाए और उसे वह पसंद भी है लेकिन हम गलत है.
Slide Photos
Image
Caption
हालिया एक स्टडी बताती है कि बच्चों को पैकेज्ड फूड से ज्यादा नेचुरल फूड पसंद हैं. इस नेचुरल फूड में फल, सब्जियां, फ्रूट जूस आते हैं. इससे उनका शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है. आईए जानते हैं क्या कहती है स्टडी और बच्चों को आखिर ये क्यों पसंद है.
Image
Caption
ईडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च में 374 बच्चे और बड़ों ने हिस्सा लिया, इसमें बड़ों को और बच्चों को एक जैसे ही खाने की चीजें दी गईं लेकिन बच्चों को नेचुरल चीजें पसंद आई और बड़ों को पैकेज्ड फूड आईटम. इससे साफ होता है कि बच्चों को नेचुरल खाने की चीजें ज्यादा पसंद आती हैं. इस बारे में विशेषज्ञ बताते हैं कि नेचुरल चीजें खाने से दिमाग भी स्वस्थ रहता है और बच्चों का मानसिक विकास होता है.
Image
Caption
बच्चों को फल ज्यादा पसंद आते हैं, जैसे आम, तरबूज, लिची और स्ट्रॉबेरी. इनमें काफी मात्रा में रस और मीठापन होता है इसलिए बच्चे इसे पसंद करते हैं
Image
Caption
पैकेज्ड या जंक फूड बच्चों के शारीरिक और मानसिक दोनों विकास में बाधा लाती है. भले ही बच्चों को कुछ समय के लिए ये चीजें अच्छी लगती हैं लेकिन इनका उनकी सेहत पर अच्छा असर नहीं होता है
Image
Caption
बच्चों को हरी सब्जियां बहुत अच्छी लगती हैं,अगर सही तरीके से उनको बनाया जाए, जैसे उनका जूस या सूप.
Image
Caption
कहते हैं अगर बच्चे का दिमाग तेज करना हो, सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि कई और चीजों में तो उसकी डाइट में जितना हो सके ऑर्गेनिक चीजें शामिल करें, कोई मिलावट न हो.