डीएनए हिंदी: Health Benefits of Red Grapes -अंगूर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि, इसमें पानी की अच्छी मात्रा मिलती है, जो गर्मियों के मौसम में हमें डिहाइड्रेशन (Dehydration) से बचाने में मदद करता है. इतना ही नहीं इससे सेहत को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं. खासतौर से लाल अंगूर (Red Grapes) सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. लाल अंगूर पोषक तत्वों से भरपूर होता है. दरअसल लाल अंगूर में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटेशियम, आयरन,विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जिसके सेवन से सेहत को अनगिनत फायदे (Red Grapes Benefits) मिलते हैं. तो आइए जानते हैं लाल अंगूर के सेवन से सेहत को क्या फायदे हैं और इससे कौन-सी बीमारियां दूर भागती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
लाल अंगूर में एक खास तरह का एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो हृदय प्रणाली को बेहतर काम करने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स व पॉलिफिनॉल्स नाम का एंटीऑक्सीडेंट रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स कर किसी भी तरह के सूजन को कम करने का काम करता है. इतना ही नहीं ये एस्पिरिन की तरह प्लेटलेट्स के क्लॉटिंग फंक्शन को भी कम करता है.
Image
Caption
इसके अलावा लाल अंगूर कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फल है, जिससे ब्लड शुगर लेवल प्रभावित नहीं होता है. इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. इसके अलावा इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट तत्व है जो मधुमेह रोगियों के लिए काफी गुणकारी होता है.
Image
Caption
लाल अंगूर के सेवन से वजन कंट्रोल होता है, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन सी, फाइबर और रेस्वेराट्रॉल नामक तत्व वजन कम करने में अहम भूमिका निभाता है.
Image
Caption
लाल अंगूर का सेवन करने से आंखों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. एक रिसर्च के अनुसार, ऑक्सीडेटिव डैमेज और सूजन के कारण रेटिनल डी जनरेशन की समस्या हो सकती है. ऐसे में अंगूर में एंटीऑक्सीडेंट और Anti-Inflammatory प्रभाव होता है जो ऑक्सीडेटिव क्षती को कम करने में मदद करता है.
Image
Caption
लाल अंगूर के सेवन से कैंसर का जोखिम भी कम होता है. क्योंकि लाल अंगूर में फेनोलिक कंपाउंड्स और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव होता है जो कैंसर के रोकथाम में मदद करता है.
Image
Caption
इसके अलावा लाल अंगूर के सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है. दअरसल इसमें मौजूद रेस्वेराट्रॉल हड्डियों को मजबूती देने के साथ उन्हें स्वस्थ बनाने में मदद करता है. ऐसे में इससे हड्डियों से संबंधित बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है.
Image
Caption
लाल अंगूर खाने से हाई बीपी की समस्या कम होती है. क्योंकि, अंगूर में पोटैशियम काफी मात्रा में पाया जाता है जो बीपी को मेंटेन करने में अहम भुमिका निभाते हैं.