Happy Hormone- हमारा मस्तिष्क जिस प्रकार से काम करता है उसी प्रकार से हम भी काम करते हैं. किस समय खुश रहना है या किस समय दुखी होना है यह सब हमारा दिमाग तय करता है. हमारे दिमाग में कई हॉर्मोन्स मौजूद होते हैं जो खुशी और दुख के भाव को नियंत्रित करते हैं. यह अगर कम हो जाते हैं तो इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. इन हॉर्मोन्स की कमी से व्यक्ति दुखी या उदास हो सकता है. ऐसे में कई ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनसे व्यक्ति मुश्किल के समय में भी खुश रह सकता है. आइए जानते हैं-
Slide Photos
Image
Caption
खुशी की अनुभूति दिलाने वाले हॉर्मोन्स को हैप्पी हॉर्मोन के नाम से जाना जाता है जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होते हैं. आइए जानते हैं हैप्पी हॉर्मोन कौन-कौन से होते हैं और इन्हें बढ़ाने के लिए क्या कर सकते हैं.
Image
Caption
यह हॉर्मोन तब ऐक्टिव होता है जब हमारे मस्तिष्क को यह संकेत मिलता है कि हमें पुरस्कार या सराहना मिली है. इसके घटने से किसी भी काम में मन नहीं लगता है. ऐसे में इसे बढ़ाने के लिए लक्ष्य को छोटा कर दें और ऐसे काम करें जिससे आपकी तारीफ हो सकती है. साथ ही स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखें और पौष्टिक खाना खाएं.
Image
Caption
ये हॉर्मोन व्यक्ति के पाचन, नींद और हड्डी की सेहत को नियंत्रित करता है. साथ ही इसका मुख्य काम आपके मूड को स्थिर रखने का है. इसकी कमी से आप उदास रहने लगते हैं. इसे बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम करें और स्करात्मकता की ओर अधिक ध्यान केंद्रित रखें. साथ ही कुछ नया करने का प्रयास करते रहें.
Image
Caption
ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन के बढ़ने से प्रेम और विश्वास में बढ़ोतरी होती है. इसलिए इसे लव हॉर्मोन के नाम से भी जाना जाता है. यह तब ऐक्टिव होता है जब आप किसी को गले लगाते हैं या किसी बच्चे अथवा पालतू जानवर के साथ खेलते हैं. इसे बढ़ाने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं और घर के बच्चों के साथ जरूर कुछ समय खेलें. योग करने से भी व्यक्ति को लाभ होता है.
Image
Caption
एंडोर्फिंस हॉर्मोन तनाव और दर्द के अनुभूति को कम करने में मदद करता है. यह दिल को खुशी देने का कार्य करता है. यही कारण है कि इसके कम होने से मन उदास हो जाता है और किसी काम में मन नहीं लगता है. इसे बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम आवश्यक है और हंसने के बहाने ढूंढें.
Short Title
Happiness के लिए जरूरी हैं ये हॉर्मोन, मानसिक स्वास्थ्य के लिए हैं जरूरी