डीएनए हिंदी: बार बार पेशाब आना एक ऐसी चीज़ है, जिसे अक्सर कई लोग नज़रअंदाज़ करते है. कई लोग यह मानते हैं कि यह तो एक मामूली बात है. ख़ासतौर पर बुजुर्गों को लगता है कि बार-बार पेशाब (Frequent Urination) आना बढ़ती उम्र का एक स्वाभाविक परिणाम है. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बार बार पेशाब अधिक मात्रा में पानी या अन्य तरल पदार्थ पीने से आ सकता है लेकिन जब इन सभी कारणों की ग़ैरमौजूदगी में भी यह होता है, तो यह किसी गंभीर परेशानी का संकेत होती है.
इसलिए समय रहते इसपर ध्यान देने की जरूरत है. आज हम आपको इससे होने वाली (Frequent Urination Problem) कुछ गंभीर बीमारियों के बारे में बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
Slide Photos
Image
Caption
ओवरएक्टिव ब्लैडर को ओएबी (OAB) भी कहा जाता है. इसके कारण बार-बार और अचानक पेशाब करने की इच्छा पैदा होती है जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको 24 घंटे में कई बार यूरिनेशन के लिए जाना होगा.
Image
Caption
यूरिनरी ट्रैक्ट या ब्लैडर इंफेक्शन की वजह से भी बार-बार पेशाब आने लगता है. दरअसल, (यूटीआई) मूत्र प्रणाली का संक्रमण है. इस स्थिति के लक्षणों में दर्दनाक पेशाब, आपकी तरफ या पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस होना और बार-बार पेशाब आना शामिल है.
Image
Caption
बार-बार यूरिनेशन डायबिटीज का एक बहुत ही सामान्य लक्षण है. अगर आपको टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज है तो आपको इसकी शिकायत हो सकती है. क्योंकि डायबिटीज में आपकी किडनी ब्लड को फिल्टर करने के लिए ओवरटाइम करती हैं और इस वजह से आपको अधिक लिक्विड रिलीज करना होता है. ऐसे में जितना अधिक आप यूरिनेशन करेंगे उतना ही लिक्विड आपके शरीर से बाहर निकलता है.
Image
Caption
पुरुषों में प्रोस्टेट एक गोल्फ-बॉल के आकार की ग्रंथि है जो इजेक्युलेशन के दौरान निकलने वाले कुछ लिक्विड को बनाती है. ऐसे में जैसे-जैसे आप बढ़ते हैं आपका प्रोस्टेट बढ़ता है लेकिन अगर यह बहुत बड़ा हो जाता है तो यह समस्या पैदा कर सकता है. ऐसी स्थिति में बड़े प्रोस्टेट आपके यूरिनरी सिस्टम पर दबाव डाल सकता है जिससे बार-बार यूरिन आती है.
Image
Caption
लोगों को इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस की वजह से भी बार बार पेशाब आता है. इस स्थिति में हल्की बेचैनी से लेकर गंभीर दर्द होता है. दरअसल यह स्थिति ब्लैडर सिंड्रोम के रूप में जानी जाने वाली बीमारियों के एक स्पेक्ट्रम का एक हिस्सा है.
Image
Caption
गर्भावस्था के दौरान भी बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है. क्योंकि, इस स्थिति में मूत्राशय सिकुड़ जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चा शरीर के अंदर अधिक जगह लेता है.
Image
Caption
दरअसल चिंता मांसपेशियों में तनाव की वजह बनती है, जो ब्लाडर के मशल्स को प्रभावित करती है, जिससे बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है.