डीएनए हिंदीः बॉलीवुड के सेलिब्रिटी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई बार ये बड़े सितारें अपनी फैमिली के कारण भी सुर्खियों में आ जाते हैं. फिल्मी सितारों की अपनी फैमिली के साथ बॉन्डिंग और प्यार हमेशा देखने को मिलता है लेकिन कुछ स्टार्स का किसी न किसी वजह से अपनी फैमिली के साथ रिश्ते में अनबन रही है.
Slide Photos
Image
Caption
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनके अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. एक बार उनके पिता ने कंगना पर हाथ उठाने की कोशिश की थी तब कंगना की अपने पिता से काफी अनबन हो गई थी.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अपने भाई अजिताभ बच्चन के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ की कंपनी एबीसीएल के डूबने के बाद भाईयों के बीच रिश्ते में कड़वाहट आई थी. हालांकि अमिताभ ने कभी इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की थी लेकिन सिमी ग्रेवाल के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ संकेत जरूर दिए थे.
Image
Caption
रेखा (Rekha) के अपने पिता जेमिनी गणेशन के साथ पिता-बेटी का रिश्ता नहीं था. उनके पिता ने उन्हें कभी अपनी बेटी नहीं स्वीकारा था औश्र इस बात को रेखा ने सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में बताया भी था कि वह पिता की कमी बहुत महसूस करती थीं. हालांकि रेखा को लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड खुद जेमिनी गणेशन ने ही दिया था.
Image
Caption
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उनके पिता के संबंध की बात किसी से नहीं छिपी है. इन दोनों के आपसी संबंध बहुत खराब रहे हैं. अमीषा ने एक बार अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ रुपए की चोरी का आरोप लगाया था. यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था.
Image
Caption
2025 की होली आमिर के लिए काफी खास है. आज 14 मार्च को एक्टर अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि आमिर का जन्म भी होली के दिन हुआ था. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी आमिर होली खेल सकते हैं.
Image
Caption
अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए 6 करोड़ फीस ली है.
Image
Caption
प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) के भी अपने पिता राज बब्बर के साथ अच्छे संबंध नहीं थे.
Short Title
Amitabh से लेकर Kangana Ranaut तक इन फिल्मी स्टार्स के फैमिली से बिगड़े है संबंध