डीएनए हिंदी: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल का खतरा आजकल एक बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. इस समस्या से उम्रदराज ही नहीं, बल्कि कम उम्र के लोग भी परेशान हैं. इसकी वजह से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव कर इससे बचा जा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने खाने-पीने की आदतों में बदलाव करें और ऐसी चीजों का सेवन करें, जिनसे कोलेस्ट्रॉल की (Foods That Lower Cholesterol) समस्या से लड़ने में मदद मिल सके. बता दें कि लहसुन, दाल और अन्य कई चीजें इस समस्या में एक औषधि की तरह काम करते हैं और इनसे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है. आइए जानते हैं ऐसी ही 8 चीजों के बारे में, जिनसे कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज रखने में (Cholesterol Remedy) मदद मिलती है..
Slide Photos
Image
Caption
लहसुन में कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले गुण होते हैं, ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह के बाद अपनी डाइट में लहसुन शामिल कर सकते हैं या फिर लहसुन के सप्लीमेंट लेने पर भी विचार कर सकते हैं.
Image
Caption
बता दें कि बीन्स, दाल, छोले और मटर में सॉल्यूबल फाइबर और प्रोटीन ज्यादा मात्रा में होते हैं और इनसे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिल सकती है.
Image
Caption
इसके अलावा अगर आप कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान रहते हैं तो इसे कम करने के लिए अपनी डाइट में ओट्स, बार्ली, क्विनुआ और साबुत अनाज को जरूर शामिल करें.
Image
Caption
अगर आप नॉनवेज खाना पसंद करते हैं, तो डाइट में सैल्मन, मैकेरल, सार्डिन और ट्राउट जैसी फैटी फिश शामिल करें. क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जो ट्राइग्लिसराइड्स कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में मदद करते हैं.
Image
Caption
इसके अलावा बादाम, अखरोट, फ्लैक्सीड्स और चिया सीड्स हार्ट हेल्दी फैट और फाइबर के बढ़िया स्रोत हैं. डाइट में नट्स और सीड्स को शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार हो सकता है.
Image
Caption
बता दें कि एवोकाडो मोनोअनसैचुरेटेड फैट से भरपूर होता है और यह एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाकर एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है. इसके अलावा इसमें पोटेशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भी होता है.
Image
Caption
सेब, खट्टे फल, जामुन और अंगूर में पेक्टिन व एंटीऑक्सिडेंट होते हैं और ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज करने और हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.
Image
Caption
हरी सब्जियां जैसे पालक, केल, कोलार्ड और अन्य डार्क ग्रीन पत्तेदार साग एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन, मिनरल और सॉल्यूबल फाइबर से भरपूर होते हैं और ये एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं.