छिपकली हमारे घर के कमरों, बाथरूम, ड्राइंग रूम से लेकर किचन तक में आशियाना बना लेती है जो न केवल घर को गंदा करती है, बल्कि अपनी कहीं भी पहुंच जाने की आदत से घर में मौजूद बच्चों को बुरी तरह डरा भी देती है. ऐसे में अगर आप इनसे निजात पाने की सोच रहे हैं तो इस काम में हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं. दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाए बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से आपके घर में डेरा जमा चुकी छिपकली को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
इसके लिए सबसे पहले थोड़ा से लाल मिर्च पाउडर या फिर काली मिर्च पाउडर को पानी में मिला लें. अब इसे एक बोतल में भरकर घर के कोनें, खिड़कियों, दरवाजों आदि के किनारे स्प्रे कर दें. ऐसा करने से छिपकली भाग जाती है. इस उपाए को अपनाने के पहले अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखें.
Image
Caption
छिपकली को अंडों की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है. ऐसे में घर के जिस भी कोने में छिपकली रहती हैं, वहां आप अंडे के कुछ छिलकों को रख दें. इससे छिपकलियां खुद-ब-खुद दूर भाग जाएंगी.
Image
Caption
छिपकली भगाने के लिए आप कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पहले आप कॉफी पाउडर में तंबाकू मिलाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें. फिर जिस जगह पर छिपकली अधिक आती है वहां पर इन गोलियों को रख दें. ऐसा करने से भी छिपकली नहीं आएंगी.
Image
Caption
लहसुन की कलियां और प्याज के स्लाइस को छिपकली आने वाली जगह पर रख दें. ऐसा करने से छिपकली भाग जाती हैं. इसके अलावा आप प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाकर स्प्रे के तौर भी यूज कर सकते हैं.
Image
Caption
ये प्रकृति का खेल ही है कि मोर छिपकलियों को खाते हैं और इसलिए उनके पंखों की स्मेल से छिपकलियां भाग जाती हैं. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि ये नुस्खा काफी दिनों तक असर नहीं करता है लेकिन फिर भी बिना छिपकली को नुकसान पहुंचाए अगर आप इसे दूर रखना चाहते हैं तो ये नुस्खा ट्राई कर सकते हैं.
Image
Caption
छिपकली भगाने के लिए बस 1-2 बॉल्स की ही जरूरत होगी. आपको बस अपने घर के कोनों में इसे रख देना है. जहां से छिपकली आती हो वहां इसे ज्यादा रखें. ध्यान रहे कि घर में नम और गर्म जगह जैसे एयर वेंट, किचन सिंक के नीचे, अलमारी आदि में छिपकलियां आसानी से पनप सकती हैं क्योंकि ये उनके लिए उपयुक्त जगह होती है. आपको हमेशा इसे साफ करते रहना होगा.