डीएनए हिंदी: जब तक लोगों को ब्लड की कमी या कोई और समस्या न हो तब तक उन्हें अपने ब्लड ग्रुप (Blood Group) के बारे में भी पता नहीं लग पाता है. अक्सर देखा जाता है कि बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो बिना जरूरत के अपना ब्लड ग्रुप टेस्ट कराते हैं. हालांकि आप अपने ब्लड ग्रुप टाइप से यह जान सकते हैं कि आपको किन बीमारियों का ज्यादा खतरा है. आज हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं कि आपके ब्लड ग्रुप (Blood Group) के अनुसार आपको कौन सी बीमारी होने का जोखिम है.
1. हार्ट डिजीज (Heart Disease)
ब्लड ग्रुप A, B और AB वाले लोगों में हार्ट डिजीज का खतरा ज्यादा होता है. जबकि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को हार्ट डिजीज का कम खतरा होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हाई कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) और ज्यादा मात्रा में प्रोटीन की कम संभावना होती है. यह थक्के से जुड़े होते हैं.
2. पेप्टिक अल्सर (Peptic Ulcer)
पेप्टिक अल्सर में पेट या ऊपरी आंत के हिस्से में गांव हो जाता है. यह समस्या O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में ज्यादा होती है. अगर आपका ब्लड ग्रुप O है तो पहले से ही अल्सर से बचाव के उपाय करें.
यह भी पढ़ें - Corona Virus Attack: कोरोना की जल्द ही आने वाली है चौथी लहर, सामने आए ये 10 नए लक्षण
3. पेट का कैंसर (Stomach Cancer)
A, AB, और B ब्लड ग्रुप वाले लोगों को O ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में पेट के कैंसर का ज्यादा जोखिम होता है. इनमें से भी A बल्ड ग्रुप के लोगों को इसका अधिक खतरा होता है. A बल्ड ग्रुप के लोगों में एच. पाइलोरी संक्रमण होना सामान्य है. यहीं पेट में सूजन और अल्सर को पैदा करता है और कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है.
4. तनाव (Stress)
तनाव बॉडी में कोर्टिसोल और स्ट्रेस हार्मोन के बढ़ने की वजह से होता है. A ब्लड ग्रुप वाले लोगों में यह ज्यादा पाया जाता है इसलिए वह ज्यादा तनाव में रहते हैं.
5. ब्लड क्लॉटिंग (Blood Clotting)
शिक्षाप्रद थ्रोम्बो एम्बोलिज्म (Venous Thromboembolism) खून के पैरों की नसों में जम जाने की वजह से होता है. सही समय पर इनका इलाज कराना जरूरी है वरना खून के ये धक्के फेफड़ों में चले जाते हैं. यह बीमारी A, B, AB ब्लड ग्रुप वाले लोगों में होने का ज्यादा खतरा होता है.
6. डायबिटीज (Diabetes)
आजकल के खराब डेली रूटीन की वजह से डायबिटीज की प्रोब्लम लोगों में आम बात हो गई है. हालांकि डायबिटीज टाइप 2 ब्लड ग्रुप A और B में अधिक होती है. इसे लेकर अभी और स्ट्डीज की जरूरत है.
यह भी पढ़ें - Corona Return : कोरोना की BF.7 के रूप में वापसी, ठंड में तबाही की आशंका, इन लक्षणों पर रखें नजर
7. स्ट्रोक (Stroke)
स्ट्रोक एक खतरनाक बीमारी है सही समय पर इसका इलाज न हो तो यह जानलेवा बन सकती है. ब्लड ग्रुप AB वाले लोगों को स्ट्रोक का जोखिम बाकि सब की तुलना में अधिक होता है.
8. इनफर्टिलिटी (Infertility)
ब्लड ग्रुप O वाली महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या ज्यादा होती है. हालांकि इससे यह पता लगाना मुश्किल है कि भविष्य में महिला गर्भवती होगी या नहीं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
A और B Blood Group के लोगों को डायबिटीज का होता है खतरा, जानें आपको किन बीमारियों से सतर्क रहने की है जरूरत