डीएनए हिंदी : वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में नए जोड़े हनीमून प्लानिंग में लगे होंगे. अरेंज मैरिज करने वालों के लिए हनीमून एक ऐसा अवसर होता है जब दो नए दूसरे की पसंद-नापसंद को भली-भांति समझ पाते हैं. वैसे जो लव मैरिज कर रहे हों या कर चुके हों उनके लिए भी हनीमून का मौका खास तो होता ही है.
हनीमून के लिए ऐसे डेस्टिनेशन का चुनाव करना चाहिए, जो आपके व्यक्तित्व और पसंद के अनुसार हो. ताकि आप उस डेस्टिनेशन का पूरा लुत्फ उठा सकें, वहां चल रही एक्टिविटीज का हिस्सा बन सकें. अगर आप दोनों हिस्ट्री लवर हैं तो यहां आपको हम ऐसी ही कुछ ऐतिहासिक जगहों के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.
खजुराहो
मध्य प्रदेश के छतरपुर में खजुराहो एक ऐसी जगह है जो इतिहास और कला प्रेमियों को खूब रास आएगी. यहां के मंदिर की दीवारों पर बनी कामुक मूर्तियां आपके हनीमून पीरियड को तो खास बनाएंगी ही, आपकी कला और इतिहास की भूख भी शांत करेंगी. खजुराहो में हजारों मूर्तियां है, अद्भुत आर्टवर्क है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं. 12वीं शताब्दी में यहां पर 85 मंदिर थे. हालांकि, आज सिर्फ 25 बचे हैं, जो 6 किलोमीटर में फैले हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : घर के इन हिस्सों में न करें हरे रंग का इस्तेमाल, जानें वास्तु शास्त्री से इसकी वजह
जैसलमेर
राजस्थान का एक शहर है जैसलमेर. अगर आप दोनों की ही इतिहास में खास रुचि है तो ऐसे में जैसलमेर में हनीमून प्लॉन करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जैसलमेर भारत के सबसे प्यारे शहरों में से एक है. जैसलमेर का भू-भाग प्राचीन काल में 'माडधरा' या 'वल्लभमण्डल' के नाम से जाना जाता था. महाभारत के युद्ध के बाद बड़ी संख्या में यादव यहां आ कर बस गए. यहां कई सुंदर हवेलियां और जैन मंदिरों के समूह हैं जो 12वीं से 15वीं शताब्दी के बीच बनाए गए थे. आज भी यहां पर ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जो आपको दोबारा इतिहास में ले जाती हैं. यहां आप अपने पार्टनर के साथ कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
हम्पी
आंध्र प्रदेश की सीमा के पास मध्य कर्नाटक के पूर्वी हिस्से में तुंगभद्रा नदी के तट पर बसा है हम्पी. हिस्ट्री लवर कपल के लिए हम्पी घूमना भी यकीनन एक अच्छा आइडिया हो सकता है.यहां पर मंदिरों के कई खंडहर हैं और इसे यूनेस्को ने हेरिटेज साइट घोषित कर रखा है. एक समय 14वीं सदी के विजयनगर साम्राज्य का शाही केंद्र रहे इस शहर में कई प्राचीन स्मारक हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी-अपनी कथाएं हैं. यहां विजया विट्ठल मंदिर और श्री विरुपाक्ष मंदिर जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं.
इसे भी पढ़ें : नसों में गंदा कोलेस्ट्रॉल जमने पर सिर से लेकर हिप्स और पैरों तक में दिखेंगे ये लक्षण
महाबलेश्वर
महाराष्ट्र के सतारा जिले में है महाबलेश्वर. पुणे से यह करीब 120 किलोमीटर और मुंबई से 285 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अगर आप अपने हनीमून पर किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, जहां पर आप इतिहास से भी जुड़ सकें तो आपको महाबलेश्वर में अपना हनीमून प्लान करना चाहिए. यहां की वेन्ना झील में बोटिंग करने का अपना एक अलग ही मजा है. हिस्ट्री लवर कपल के लिए राजपुरी गुफाएं आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा प्रतापगढ़ किला, एलिफेंट पॉइंट भी खूबसूरत जगह हैं. पंचगनी को ब्रिटिश राज के दौरान अंग्रेजों ने ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट के रूप में खोजा था. यह भी महाबलेश्वर के आकर्षक स्थलों में से एक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Honeymoon Spot: हिस्ट्री लवर कपल इन जगहों पर भी कर सकते हैं हनीमून प्लान