डीएनए हिंदीः आज हम आपको बताने वाले है कि आप किसी व्यक्ति के कद से भी उसके स्वभाव (Height Personality Test) के बारे में जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र से इसका पता लगाया जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) में व्यक्ति के शरीर की बनावट से उससे जुड़ी बातों का बता लगाया जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) की रचना समुद्र ऋषि ने की थी इसी वजह से इसे सामुद्रिक शास्त्र के नाम से जाना जाता है. तो चलिए आपको सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इंसान के कद से जुड़े नेचर और राज के बारे में बताते हैं.
लंबी हाइट (Tall Height)
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, लंबी हाइट वाले लोग मल्टीटास्कर (Multitasker) होते हैं. ऐसे लोगों को दबाव में रहना पसंद नहीं होता है. यह लाइफ को अपने हिसाब से एन्जॉय करते हैं. लंबे कद वाले लोग आस्तिक तो कभी बिल्कुल नास्तिक होते हैं. यह अपना भाग्य खुद बनाते हैं और इन्हें ज्यादातर सभी कामों में सफलता मिलती है.
यह भी पढ़ें - Bikini Controversy: दीपिका की 'भगवा' बिकिनी से कई गुना कीमती है शाहरुख का चश्मा, किंग खान की ये है रईसी
छोटी हाइट (Short Height)
छोटी हाइट वाले लोग घूमने-फिरने के बहुत शौकीन होते हैं. यह सामाजिक होते हैं और इन्हें हमेशा भाग्य का साथ मिलता है. छोटी हाइट के लोगों को लग्जरी लाइफ जीना पसंद होता है. ये गंभीर भी होते हैं और अपने राज छुपाकर रखते हैं. ये लोग संबंध बनाने में बहुत माहिर माने जाते हैं.
नार्मल हाइट (Normal Height)
जिनकी हाइट सामान्य होती है वह आस्तिक होते हैं और पूजा-पाठ में मनलगाते है. यह लोग बाकि सभी से अलग होते हैं और हमेशा काम में सबसे आगे रहते हैं. नार्मल हाइट के लोग भावुक भी होते हैं यह किसी भी बात का जल्दी बुरा मान जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Height Personality Test: हाइट से जान सकते हैं सामने वाले के कई राज, ऐसे करें हाइट पर्सनैलिटी टेस्ट