डीएनए हिंदीः आज हम आपको बताने वाले है कि आप किसी व्यक्ति के कद से भी उसके स्वभाव (Height Personality Test) के बारे में जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र से इसका पता लगाया जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) में व्यक्ति के शरीर की बनावट से उससे जुड़ी बातों का बता लगाया जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) की रचना समुद्र ऋषि ने की थी इसी वजह से इसे सामुद्रिक शास्त्र के नाम से जाना जाता है. तो चलिए आपको सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इंसान के कद से जुड़े नेचर और राज के बारे में बताते हैं.

लंबी हाइट (Tall Height) 
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, लंबी हाइट वाले लोग मल्टीटास्कर (Multitasker) होते हैं. ऐसे लोगों को दबाव में रहना पसंद नहीं होता है. यह लाइफ को अपने हिसाब से एन्जॉय करते हैं. लंबे कद वाले लोग आस्तिक तो कभी बिल्कुल नास्तिक होते हैं. यह अपना भाग्य खुद बनाते हैं और इन्हें ज्यादातर सभी कामों में सफलता मिलती है.

यह भी पढ़ें -  Bikini Controversy: दीपिका की 'भगवा' बिकिनी से कई गुना कीमती है शाहरुख का चश्मा, किंग खान की ये है रईसी

छोटी हाइट (Short Height)
छोटी हाइट वाले लोग घूमने-फिरने के बहुत शौकीन होते हैं. यह सामाजिक होते हैं और इन्हें हमेशा भाग्य का साथ मिलता है. छोटी हाइट के लोगों को लग्जरी लाइफ जीना पसंद होता है. ये गंभीर भी होते हैं और अपने राज छुपाकर रखते हैं. ये लोग संबंध बनाने में बहुत माहिर माने जाते हैं.

नार्मल हाइट (Normal Height)
जिनकी हाइट सामान्य होती है वह आस्तिक होते हैं और पूजा-पाठ में मन‌लगाते है. यह लोग बाकि सभी से अलग होते हैं और हमेशा काम में सबसे आगे रहते हैं. नार्मल हाइट के लोग भावुक भी होते हैं यह किसी भी बात का जल्दी बुरा मान जाते हैं.

यह भी पढ़ें - Deepika Bikini Controversy: पठान के 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण की गोल्डन बिकनी की कीमत जानते हैं, रेट सुनकर कलर कंट्रोवर्सी भूल जाएंगे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
personality meaning know about personality of people with their height
Short Title
Height Personality Test: हाइट से जान सकते हैं इंसान से जुड़े कई राज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Height Personality Test
Date updated
Date published
Home Title

Height Personality Test: हाइट से जान सकते हैं सामने वाले के कई राज, ऐसे करें हाइट पर्सनैलिटी टेस्ट