डीएनए हिंदी: अगर आप अपने जीवनसाथी का तलाश कर रहे हैं तो यह जान लें कि आखिर किस तरह का जीवनसाथी आपके भाग्य के लिए बेहतर रहेंगा. माना जाता है कि शादी के बाद आपका जीवनसाथी आपकी किस्मत बदल देता है. कई बार सही जीवनसाथी मिल जाए, तो किस्मत चमक जाती है. हालांकि कई बार यह शुभ नहीं बल्कि अशुभ साबित होता है. आज हम आपको ऐसे बहुत सारे शुभ चिन्ह के बारे में बताएंगे, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपके और आपके परिवार के लिए भाग्यशाली होगा या नहीं.
इन सभी के बारे में भविष्य पुराण, विष्णु पुराण, गरुड़ पुराण के साथ-साथ कई पुराणों में बताया गया है. अगर आप भी अपने जीवनसाथी को चुनते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे तो निश्चित ही आपको इसका लाभ होगा.
यह भी पढ़ें- Virginity Test: पुरुषों का वर्जिनिटी टेस्ट कैसे होता है? गूगल पर खूब होता है सर्च
भविष्य पुराण के अनुसार
1. जिस महिला की गर्दन चार अंगुली जितनी लंबी हो और गर्दन पर तीन रेखांए हो वह भाग्यशाली होती है. माना जाता है कि ऐसी स्त्रियों के पास सोना चांदी होता है. गला गोल आकार वाला हो तो यह शुभ संकेत होते हैं.
2. स्त्री के सुंदर, चमकीलें और सुंदर दातों को शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसी महिला शाही जीवन जीती हैं. जबकि पतले और छोटे दांत होना शुभ संकेत नहीं होता है.
3. अगर हंसते टाइम महिला के दांत दिखाई दे और गाल फूल जाए तो यह शुभ लक्षण है. जबकि हंसते समय गालों में गड्ढे पड़ जाते हैं तो यह अच्छा नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- पठान के 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण की गोल्डन बिकनी की कीमत जानते हैं, रेट सुनकर कलर कंट्रोवर्सी भूल जाएंगे
स्कंद पुराण के अनुसार
4. जीभ के चार गुण होते हैं जीभ लंबी हो, सीधी हो, पतली और लाल हो. जिस स्त्री की जीभ लाल और कोमल हो ऐसी महिला सुंदर जीनव जीती है.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार
5. किसी महिला के गोल गाल हो और गालों पर पीलापन हो तो ऐसे में यह शुभ संकेत होता है. जबकि पिचके गाल, खुरदरे गाल होना अशुभ माना जाता है.
6. स्त्री के ठोड़ी चुंबक हो यानी ठोड़ी नीचे वाले होंठ तक जाए तो इसे ठोड़ी की चिबुक कहा जाता है. महिलाओं की गोल और कोमल ठोड़ी को शुभ संकेत माना जाता है.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में घूमने की बेस्ट 5 जगह, जहां सस्ते में खूब मजा आएगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Marriage Palmistry: भाग्यशाली लोगों को मिलती हैं ऐसी पत्नियां, विवाह से पहले देखें ये संकेत