डीएनए हिंदी: अक्सर लोग मंदिरों या घरों में पुजा पाठ के बाद भगवान पर चढ़ाए गए फूलों को फेंक देते हैं. फूल एक से दो दिन बाद पूरी तरह मुरझा जाते हैं जिसके बाद इन्हें कचरे में फेंक दिया जाता है. हालांकि आज हम आपको इन मुरझाए हुए फूलों से खुशबूदार लोबान (Make Loban From Flower) बनाने का तरीका बताएंगे. फिर आपको मंदिर में चढ़ाएं फूलों को फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सूखे फूलों से लोबान बनाने का तरीका बेहद आसान है. तो चलिए आपको बताते हैं सूखे फूलों से खुशबूदार लोबान बनाने का आसान तरीका.
फूलों से लोबान बनाने के लिए आपको फूलों के साथ-साथ और भी कई चीजों की जरूरत होगी. इसके लिए कपूर, इलायची, लोंग, तेज पत्ता, मखाने और हवन सामग्री की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- Closed Nose: बंद नाक से सोने में हो रही परेशानी तो ये देसी नुस्खे चुटकियों में दिलाएंगे आराम
लोबान बनाने का तरीका (How To Make Loban)
- फूल के पत्तों को तोड़कर धूप में या कढ़ाई में डालकर सूखा लें. जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो इसमें कपूर, लौंग इलायची अच्छी तरह मिला दें.
- इसमें तेज पत्ता और मखाने डालकर इसे भून लें. इसे ठंडा होने के बाद मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें.
- इसका पाउडर बनने के बाद इसमें थोड़ा पानी और हवन सामग्री मिला लें. इसको अच्छी तरह मिक्स करके मिश्रण बना लें.
- बाद में इसे सुखा लें. सुखने के बाद लोबान तैयार हो जाएंगा. अब आप इसे घर में जला सकते हैं.
वीडियो में देखें लोबान बनाने का आसान तरीका
यह भी पढ़ें- चेहरे से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, लगाएं तुलसी से बना फेस पैक- विधि
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भगवान पर चढ़ाए फूल फेंकने की बजाय बनाएं खुशबूदार लोबान, बेहद आसान है बनाने का तरीका