How To Clean White Canvas Shoes:  सफेद कैनवस शूज का स्टाइल और क्लासिक लुक हर किसी को पसंद आता है. हमने और आपने इसे स्कूल में कई दफा पहना होगा. यंगस्टर्स के बीच भी ये काफी ज्यादा पॉपुलर है, क्योंकि जींस पैंट के साथ ये बेहद ट्रेंडी लगता है. लेकिन ये जूते जल्दी गंदे भी हो जाते हैं. धूल-मिट्टी, कीचड़ और दाग-धब्बों की वजह से ये पुराने और फीके लगने लगते हैं. हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान और असरदार तरीकों से आप अपने सफेद कैनवस शूज को नए जैसा चमका सकते हैं.

1. बेकिंग सोडा और सिरका से सफाई

बेकिंग सोडा और सफेद सिरका एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर है.
आप एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच सफेद सिरका और थोड़ा सा गुनगुना पानी मिलाएं.
इस मिश्रण को ब्रश (पुराना टूथब्रश भी ले सकते हैं) की मदद से जूतों पर लगाएं.
हल्के हाथों से रगड़ें और 15-20 मिनट तक सूखने दें.
इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें और सूखने दें.


2. टूथपेस्ट से चमकाएं

सफेद शूज को साफ करने के लिए व्हाइट टूथपेस्ट भी कारगर साबित होता है.
आप बिना जेल वाला सफेद टूथपेस्ट लें और टूथब्रश से जूतों के गंदे हिस्से पर लगाएं.
5-10 मिनट तक अच्छे से रगड़ें.
गीले कपड़े से पोंछकर सूखा दें.

3. डिटर्जेंट और ब्रश का इस्तेमाल

अगर आपके जूते बहुत ज्यादा गंदे हैं, तो डिटर्जेंट से सफाई करना सबसे आसान तरीका है.
एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें और उसमें कुछ बूंदें डिटर्जेंट की डालें.
जूतों को हल्के हाथों से ब्रश की मदद से रगड़ें.
साफ पानी से धोकर सुखा लें.


4. हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और बेकिंग सोडा का मिश्रण

ये मिश्रण जूतों को चमकदार बनाने के लिए बेहतरीन तरीका है.
आप 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं.
ब्रश से जूतों पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें.
इसके बाद हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें.

5. मशीन वॉश (जरूरत पड़ने पर)

अगर आपके कैनवस शूज बहुत ज्यादा गंदे हैं, तो उन्हें वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं.
सबसे पहले ब्रश से सूखी मिट्टी निकाल लें.
जूतों को किसी पुराने तकिए के कवर में डालकर मशीन में रखें.
हल्के डिटर्जेंट और ठंडे पानी से वॉश करें.
धूप में न सुखाएं, वरना जूते पीले पड़ सकते हैं.


एक्सट्रा टिप्स 

-सफेद जूतों को धोने के बाद उन पर टैल्कम पाउडर छिड़क दें, इससे चमक बनी रहेगी.
-जूतों को सीधा धूप में न सुखाएं, इससे उनका रंग फीका पड़ सकता है.
-हर कुछ दिनों में हल्के गीले कपड़े से पोंछकर सफाई करें, जिससे जूते लंबे समय तक नए दिखें.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
How To Clean White Canvas Shoes Ki Safai Kaise Karen Easy Tips Hacks
Short Title
धूल-मिट्टी में सनकर पुराना लगने लगा सफेद कैनवस शूज, इसे नए जैसा कैसे चमकाएं?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Canvas Shoes
Date updated
Date published
Home Title

धूल-मिट्टी में सनकर पुराना लगने लगा है सफेद कैनवस शूज, जानिए नए जैसे चमकाने की निंजा टेक्निक 

Word Count
444
Author Type
Author