धूल-मिट्टी में सनकर पुराना लगने लगा है सफेद कैनवस शूज, जानिए नए जैसे चमकाने की निंजा टेक्निक

व्हाइट कैनवस शूज आपके स्टाइल में चार चांद लगा देते हैं, हम में से काफी लोगों के पास एक जोड़ी ऐसे जूते जरूर होते हैं, हालांकि अगर इसका रख रखाव सही तरीके न किया जाए तो ये धूल-मिट्टी और कीचड़ में सनकर मैले हो जाते हैं, ऐसे अगर आपको इसकी अच्छी तरह सफाई करनी है तो कुछ खास उपाय करने होंगे.