डीएनए हिंदी: अपने घर को हम सभी बहुत साफ-सफाई रखते हैं और इसके लिए कई तरह की चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं. इतनी सफाई के बाद भी हम कुछ ऐसे चूक कर जाते हैं जिनकी वजह से बीमारी ( Health Tips ) का खतरा बढ़ जाता है. इन गलतियों से हानिकारक बैक्टीरिया को पनपने का मौका मिल जाता है जो कि हमारे लिए खतरनाक साबित होता है. आइए जानते हैं घर में इस्तेमाल होने वाली किन चीजों से हो सकता है बीमारी का खतरा. 

वाटर टैप बन सकते हैं बीमारी की वजह 

आमतौर पर बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले नल और टाइप बाकी जगहों के तुलना में बहुत गंदे होते हैं. वह इसलिए क्योंकि इन्हें गंदे हाथों से छुआ जाता है और लाखों बैक्टीरिया इन पर पनपते रहते हैं. इसलिए बीमारी के खतरे को रोकने के लिए हाथ धोने के साथ-साथ नल को भी एक बार धो लें. 

पर्स के ज़रिये भी फैलती हैं बीमारियां

दिन में कई बार हम पर्स का इस्तेमाल करते हैं. चाहे वह ट्रैवलिंग के समय हो या किसी को पैसे देने के लिए, पर्स को कई बार हाथ लगाते हैं. ऐसे में इस पर बहुत सारे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो इन्फेक्शन का खतरा बड़ा देते हैं. ऐसे में ध्यान रहे कि आप इसे छूने के बाद हाथों को सैनिटाइज जरूर करें. 

किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा

कई बार हम किचन में इस्तेमाल होने वाले कपड़े को जल्दबाजी में गंदे हाथों से छू लेते हैं, लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनमें कई हजार बैक्टीरिया हो सकते हैं जो बीमारी का कारण बन सकते हैं. ऐसे में ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप रसोई का कपड़ा इस्तेमाल करते हैं तो उसे हर दिन बदलें.  

Yoga For Cholesterol : परेशान हैं इसके बढ़ते स्तर से तो लें इन आसनों का सहारा

पोछा भी बन सकता है बीमारी का कारण

घर में साफ-सफाई के लिए पोंछ सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. इसका इस्तेमाल भी बहुत आसान होता है, लेकिन इसके धागों में लाखों-करोड़ों बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए इसके इस्तेमाल के बाद ऐसी जगह रखें जहां बच्चों की पहुंच ना हो. साथ ही पोछे को इस्तेमाल करने से पहले फिनाइल से जरूर धोएं.

 दरवाजे का हैंडल भी है खतरे की घंटी

कई बार बीमारी का कारण आपके घर के दरवाजे का हैंडल भी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिन में सैकड़ों बार इसे कई हाथों से इसे छुआ जाता है. ऐसे में इस पर लाखों बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. दरवाज़ा खोलने या बंद करने के बाद अपने हाथ सैनेटाइज़ करना न भूलेंं.

Black Turmeric Benefits: काली हल्दी को चेहरे पर लगाने से मिलते हैं फायदे, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Health Tips These things kept at home can make you sick
Short Title
Health Tips: घर पर रखी ये चीज़ें आपको बना सकती हैं बेहद बीमार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Health tips, Health ke upay, ghar par bimari, Hygiene Tips, Home Care, Child Health, Health, Covid, Bacteria, Lifestyle, summer, Hygiene, Summer Tips, Summer Health Tips
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Health Tips: घर पर रखी ये चीज़ें आपको बना सकती हैं बेहद बीमार