डीएनए हिंदीः खाना बनाने के लिए ज्यादातर घरों में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का ही इस्तेमाल किया जाता है. इससे खाना बनाने में बहुत आसानी हुई है पर इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला गैस बेहद ज्वलनशील होता है. इस वजह से गैस सिलेंडर के साथ बेहद एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है. अगर यह अचानक लीक करने लगे तो जानिए हमें अपना और अपने परिवार का बचाव कैसे करना चाहिए?
1. घबराएं नहीं
सिलेंडर लीक होने पर लोग घबरा जाते हैं जिससे सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित होती है. घर में मौजूद बाकी सदस्य भी टेंशन में आ जाते हैं. ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप शांत रहकर अपने आप को और अपने परिवार को बचाएं.
2. तुरंत रेगुलेटर चेक करें
सिलेंडर लीक होने का मुख्य कारण रेगुलेटर में खराबी भी हो सकती है. ऐसे में जब भी आपको गैस की गंध आने लगे, तुरंत नॉब चेक करें. फटाफट रेगुलेटर बंद कर दें. इसे निकालकर सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगा देनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Black Turmeric Benefits: काली हल्दी को चेहरे पर लगाने से मिलते हैं फायदे, ऐसे करें इसका इस्तेमाल
3. घर की खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें
रेगुलेटर बंद करने के बाद घर की खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें ताकि हवा में मौजूद गैस को निकासी का रास्ता मिल सके. सिलेंडर देने वाले डीलर को फोन कर सिलेंडर लीक होने के बारे में बताना चाहिए. ऐसे में वे आपकी मदद भी कर पाएंगे.
4. चेहरे को कवर कर लें
गैस अगर ज्यादा लीक हो रही हो तो खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में बेहोशी भी आ सकती है इसलिए जरूरी है कि आप अपने पूरा चेहरे को कवर कर लें. इससे गैस के शरीर में जाने के चांस बहुत कम हो जाते हैं. ऐसा करने पर गैस से आंखों का भी बचाव हो जाता है.
5. बिजली के स्विच ना छुएं
सिलेंडर लीक होने पर बिजली का स्विच या अन्य किसी सामान को छूने से भी बचना चाहिए. ऐसा करने पर शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बनी रहती है. इतना ही नहीं गैस लीक होने पर स्विच चलाने से बलास्ट भी हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः इन Healthy Foods को डाइट में करें शामिल, लंबी होगी उम्र और कम होंगी बीमारियां
6. भिगी हुई मोटी चादर सिलेंडर पर डालें
सिलेंडर में आग लगने पर उसपर भिगोई हुई चादर डाल देनी चाहिए. ऐसा करने पर आग खुद ब खुद बुझ जाती है. ऐसी स्थिति में घर को बचाने के बजाए अपनी जान बचानी चाहिए. छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
7. चेक करते रहें रेगुलेटर और पाइप
रेगुलेटर और पाइप में एक समय के बाद कोई दिक्कत हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि आप रेगुलेटर और पाइप को समय-समय पर चेक करते रहें. पाइप पुराना होने पर उसे बदल दें. वहीं रेगुलेटर में भी किसी भी तरह की कमी लगने पर उसे भी चेंज दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Gas Cylinder लीक होने पर घबराएं नहीं, रखें इन बातों का ध्यान