सर्दी के मौसम में त्वचा रूखी न हो और दमकती रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का खूब ख्याल रखें. निखरी हुई त्वचा के लिए जरूरी नहीं है कि पार्लर के चक्कर लगाए जाएं या खूब पैसे खर्च करने पड़े. इसके लिए आप घर पर तैयार होने वाले होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दूध में हल्दी डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार करें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें. पेस्ट जब अच्छी तरह से सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें और कोई कोल्डक्रीम चेहरे पर लगाएं. हफ्ते में 2 बार यह पैक इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी और निखार आता है.
Image
Caption
दही में आटा डालकर इस पेस्ट को अच्छी तरह से फेंटकर मिलाएं. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने तक लगाए रखें. जब पेस्ट सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह धोएं. हफ्ते में 2 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से कील-मुंहासे कम होते हैं और त्वचा की नमी भी निखर जाती है.
Image
Caption
मुल्तानी मिट्टी में चंदन और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरा धोकर उस पर लगाएं. पेस्ट सूख जाने के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें. रोज इस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर नमी बनी रहती है और त्वचा रूखी नहीं होती है.
Image
Caption
चंदन और केसर को थोड़े से दूध की मलाई में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और जब पेस्ट सूख जाए तो पानी से धो लें. इससे त्वचा में नेचुरल नमी और ग्लो रहती है.
Image
Caption
पके हुए पपीते के छोटे-छोटे टुकड़ों को अच्छी तरह मसल लें और उसमें शहद और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. पानी से अच्छी तरह चेहरा साफ करें. हफ्ते में 3 दिन इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर कील-मुंहासे कम होते हैं.