डीएनए हिंदी: अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन पर शिकंजा कसता जा रहा है. जैन को ईडी ने 9 जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया है. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से प्रवर्तन निदेशालय गहन पूछताछ कर रही है. जैन को सोमवार को अरेस्ट किया गया था. आम आदमी पार्टी लगाता इसे बीजेपी की साजिश और राजनीति से प्रेरित बता रही है. 

Enforcement Directorate के तर्क पर सहमत हुआ कोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. अब जैन से कस्टडी में इस मामले में और पूछताछ की जाएगी. उनसे बेनामी संपत्ति को लेकर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार कर रखी है.

विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने जांच एजेंसी के पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाना जरूरी है, वाले तर्क को स्वीकार करते हुए 9 जून तक के लिए जेल भेज दिया है. हालांकि, एजेंसी ने 14 जून तक के लिए कस्टडी मांगी थी लेकिन 9 जून तक की ही मिल सकी है. 

यह भी पढ़ें: Satyendar Jain Arrested: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार

'पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जैन'
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोर्ट में गिरफ्तारी को आवश्यक बताते हुए कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सवालों के जवाब नहीं दे रहे थे. एजेंसी ने कोर्ट में कहा, 'गिरफ्तारी से पहले कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस दौरान सवालों के जवाब ठीक से नहीं दिए गए और न ही जांच में सहयोग किया गया था.'

एजेंसी ने 14 जून तक की हिरासत की मांग करते हुए कहा कि जांच के लिए जरूरी है कि आरोपी को हिरासत में लिया जाए. कोर्ट ने भी पूछताछ के लिए इसे जरूरी मानते हुए 9 जून तक की कस्टडी दी है.

जैन की गिरफ्तारी पर तेज हुई सियासत
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर खुलकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन का केस बिल्कुल फर्जी है. हमारी सरकार ने कभी एक रुपये का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया है. मनीष सिसोदिया ने भी इसे सियासत और बदले की भावना से कार्रवाई बताया है. सिसोदिया ने कहा कि जैन हिमाचल प्रदेश के प्रभारी हैं और बीजेपी चुनावी हार के डर से ऐसा करवा रही है. 

बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र तरीके से काम करती हैं और गिरफ्तारी पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर हुई है. फिलहाल 9 जून तक केजरीवाल के मंत्री को हिरासत में ही रहना होगा.

यह भी पढ़ें: क्यों अपने मंत्रियों को लोन पर देने के लिए तैयार हो गए अरविंद केजरीवाल?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Satyendrsa jain arrest Delhi health minister Satyendar Jain sent to ED custody till June 9
Short Title
Satyendra Jain Money Laundering Case 9 जून तक ईडी की हिरासत में रहेंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तस्वीर: ट्विटर से साभार
Caption

तस्वीर: ट्विटर से साभार

Date updated
Date published
Home Title

सत्येंद्र जैन को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 9 जून तक ईडी की हिरासत में रहेंगे केजरीवाल के मंत्री