डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. पटियाला हाउस कोर्ट ने ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी (Rujira Banerjee) के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी किया है. यह वॉरंट बंगाल के कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में जारी किया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में अपील की थी कि रुजिरा बनर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और पेशी से इनकार कर रही हैं. इसी अपील पर सुनवाई करते हुए चीफ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने वॉरंट जारी किया. अगली सुनवाई 20 अगस्त 2022 के लिए टाल दी गई है. ईडी की ओर से सरकारी वकील नितेश राणा ने कोर्ट में कहा कि बार-बार समन जारी किए जाने के बावजूद रुजिरा बनर्जी ईडी के सामने पेश नहीं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- Tajinder Pal Singh Bagga को हाई कोर्ट से रातों-रात मिली राहत, टल गई गिरफ्तारी
हाई कोर्ट भी खारिज कर चुका है याचिका
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के लिए अभिषेक बनर्जी और रुजिरा बनर्जी को समन जारी किया गया था कि वे दिल्ली आकर जांच एजेंसी के सामने पेश हों. इन दोनों ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस समन के खिलाफ याचिका दायर की थी. इन दोनों की अपील थी कि जांच या पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली न बुलाकर कोलकाता में ही पूछताछ की जाए. हालांकि, हाई कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी.
यह भी पढ़ें- Loudspeaker row: सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश- दोबारा न लगने पाएं उतारे गए लाउडस्पीकर
याचिका में कहा गया था कि अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल से लोकसबा सांसद हैं और राजनीति के सम्मानित व्यक्ति हैं. इसके अलावा, उनके दो बच्चे हैं जिनका ध्यान रखना होता है. याचिका में यही दलील दी गई थी कि अभिषेक और रुजिरा के लिए बार-बार दिल्ली जाकर जांच में शामिल होना परेशानी भरा हो सकता है, इसलिए पूछताछ कोलकाता में ही की जाए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Bengal Coal Scam Case: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के खिलाफ जारी हुआ वॉरंट