Kannauj IT Raid: उत्तर प्रदेश के कानपुर और कन्नौज शहरों में बुधवार को आयकर और जीएसटी की टीमों ने संयुक्त छापेमारी की है. कानपुर में S&K पान मसाला और कन्नौज में इत्र का कारोबार करने वाली पं. चंद्रवली एंड संस फर्म के व्यापारिक ठिकानों और उसके मालिकों के घर पर एकसाथ छापा मारा गया है. बताया जा रहा है कि कुल 35 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. आयकर और जीएसटी टीमों को जब फर्म के 6 मालिकों के अशोकनगर स्थित किलेनुमा घर के अंदर गेट से एंट्री नहीं मिली तो उन्होंने दीवार फांदकर घर के अंदर एंट्री ली. फर्म के मालिकों में से एक मनोज दीक्षित समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबियों में गिने जाते हैं. अभी तक छापेमारी के दौरान क्या-क्या मिला है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन बड़े पैमाने पर काला धन मिलने का अंदेशा जताया जा रहा है. इससे पहले भी कानपुर में पान मसाला और कन्नौज में इत्र व्यापारियों के यहां आयकर छापे लगते रहे हैं, जिनमें कई-कई दिन तक काले धन की गिनती करने तक की नौबत आ चुकी है.
कन्नौज में इत्र के अलावा भी कई कारोबार हैं दीक्षित परिवार के
कन्नौज में पं. चंद्रवली एंड संस फर्म के मालिकों सुबोध, अतुल, विपिन, राम, श्याम और मनोज के घर के अलावा फर्म से जुड़े ठिकाने भी खंगाले गए हैं. इस परिवार के इत्र के अलावा स्कूल और कोल्ड स्टोरेज जैसे कई अन्य कारोबार भी हैं. इन पर भी आयकर व जीएसटी की टीमें पहुंची हैं. इस छापेमारी में बहुत सारे दस्तावेज खंगाले गए हैं और उन्हें लेकर दीक्षित परिवार से पूछताछ की जा रही है. डिजिटल लेनदेन के रिकॉर्ड भी जांचे जा रहे हैं. साथ ही संपत्तियों के दस्तावेज भी मिलने की खबर है.
राजनीतिक रसूख वाला है दीक्षित परिवार
कन्नौज का दीक्षित परिवार राजनीति रसूख वाला है. उनकी सपा में अच्छी पैठ होने के साथ ही भाजपा में भी बड़े नेताओं से करीबी रिश्ते हैं. सुबोध और अतुल इत्र का बिजनेस संभालते हैं, जबकि मनोज दीक्षित राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं. राम दीक्षित के कन्नौज के मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक से अच्छे संबंध बताए जाते हैं, जबकि विपिन दीक्षित राज्य सरकार में समाज कल्याण मंत्री व पूर्व IPS अफसर असीम अरुण के करीबी माने जाते हैं. सुबोध की पत्नी उमा दीक्षित भी पिछले साल भाजपा के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि वे चुनाव हार गई थीं.
कानपुर में पान मसाला ग्रुप व ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापा
आयकर टीमों ने कन्नौज के अलावा कानपुर में भी S&K पान मसाला ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा है. ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के घर पर भी आयकर टीम पहुंची हैं. इसके अलावा गणपति ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की खबर है. बताया जा रहा है कि कन्नौज और कानपुर के छापों का आपसी कनेक्शन हैं. ये सभी व्यापारी आपसी लेनदेन में जुड़े हुए हैं और माल का भी लेनदेन करते हैं. इसी कारण आयकर टीमों ने एकसाथ सभी जगह छापे मारे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गेट नहीं खोला तो दीवार फांदी, कन्नौज में Akhilesh Yadav के करीबी के घर पड़ी रेड, जानें अब तक क्या पता चला