Kannauj IT Raid: गेट नहीं खोला तो दीवार फांदी, कन्नौज में Akhilesh Yadav के करीबी के घर पड़ी रेड, जानें अब तक क्या पता चला

Kannauj IT Raid: कन्नौज के इत्र व्यापारी मनोज दीक्षित और उनके भाइयों के घर व व्यापारिक ठिकानों पर छापेमारी हुई है. मनोज दीक्षित समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रह चुके हैं. उधर, कानपुर में भी पान मसाला व्यापारी के ठिकानों को आयकर ने खंगाला है.