Bahraich Wolf News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक की आखिरी कड़ी भी खत्म हो गई है. वन विभाग और पुलिस टीमों के फंदे से फरार नरभक्षी भेड़ियों के झुंड का सरदार अल्फा भेड़िया (Bahraich Alpha Wolf) भी मर गया है. आतंक का पर्याय बन गए झुंड के इस आखिरी भेड़िये को गांव तमाचपुर के मजरा इमाम खां पुरवा में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बहराइच के 'खूनी' की मौत की खबर से पूरे जिले के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है, जो पिछले कई महीने से रात-दिन मौत के साये में जी रहे थे. छह भेड़ियों के इस झुंड के पांच भेड़िये पहले ही वन विभाग के पिंजड़ों में कैद हो चुके थे, लेकिन अल्फा भेड़िया अब तक पकड़ से बाहर था और अपने साथियों से अलग होने के कारण और ज्यादा खूंखार हो गया था.
ऐसे मारा गया आखिरी खूनी भेड़िया
महसी तहसील की ग्राम पंचायत तमाचपुर के मजरा इमाम खां पुरवा में शनिवार देर रात भेड़िया घुस आया. भेड़िये ने मच्छरदानी में मां के पास सो रहे 3 साल के बच्चे को उठाने की कोशिश की, लेकिन प्रयास फेल हो गया तो वह बकरी दबोचकर दौड़ने लगा. तब तक बच्चे की मां ने शोर मचा दिया, जिससे गांव में लोग जाग गए और चारों तरफ से भेड़िये को घेर लिया. तमाचपुर के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर भेड़िये को मार दिया.
औपचारिकता के तौर पर दर्ज होगा केस
भले ही यह भेड़िया ग्रामीणों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ था, लेकिन किसी भी वन्य जीव को मारना कानूनन अपराध है. इसके चलते डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने औपचारिक तौर पर भेड़िये की हत्या का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. यह मामला अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया जाएगा. वन अधिकारियों ने भेड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय भेज दिया है. भेड़िये के शव के मुंह से पिटाई के कारण खून निकल रहा था.
बेहद खूंखार था अल्फा भेड़िया, कर चुका था 50 लोगों पर हमला
आखिरी भेड़िया छह भेड़ियों के झुंड का मुखिया यानी अल्फा था. यह अल्फा भेड़िया ही झुंड में सबसे खूंखार था और अब तक 50 से ज्यादा लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर चुका था. करीब दो महीने पहले औराही गांव से शुरू हुए भेड़ियों के हमलों में जिले के 9 मासूम बच्चों और 1 महिला समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी थी. इस झुंड के 5 भेड़िये पहले ही वन विभाग के शिकंजे में फंस चुके हैं, जिनमें से एक की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कुत्ते की मौत मरा बहराइच का 'खूनी', लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया Alpha भेड़िया