कुत्ते की मौत मर गया बहराइच का 'खूनी', लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया Alpha भेड़िया, 50 लोगों पर कर चुका था अटैक

Bahraich Wolf News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के झुंड ने ऐसा आतंक मचाया था कि पूरे देश में उनकी चर्चा होने लगी थी. इस झुंड के 5 नरभक्षी भेड़िये पकड़े गए थे, लेकिन झुंड का सरदार (Alpha) भेड़िया और ज्यादा खूंखार आदमखोर हो गया था.

Bahraich Wolf Attack: गर्दन से पकड़ा, पकड़ से छूटने पर निकली चीख, 50 वर्षीय महिला बनी शिकार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक (Bahraich Wolf Attack) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां भेड़िया बार-बार हमला कर रहा है और किसी-न-किसी को अपना शिकार बना रहा है. ताजा मामला बुधवार रात का है. थाना खैरीघाट इलाके के कोरियन पुरवा के टेपरा गांव में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर भेड़िये ने हमला किया है. महिला अपने घर में सो रही थी तभी महिला पर आदमखोर भेड़िये ने हमला किया. हालांकि, तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद भेड़िया भाग निकला. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.