बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में चक्रवाती तूफान (Cyclone) असानी (Asani) दस्तक दे रहा है. रविवार को दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के ऊपर बना गहरा दबाव वाला क्षेत्र बीते छह घंटों के दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान असानी में बदल गया है. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में आगे तेजी से बढ़ रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आशंका जाहिर की है कि चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा और अगले 24 घंटों के दौरान पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा.
Image
Caption
प्रेशर एरिया सुबह करीब 5.30 बजे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में निकोबार से करीब 450 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम, पोर्ट ब्लेयर से 380 किलोमीटर पश्चिम, विशाखापत्तनम से 970 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और पुरी से 1030 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था.
Image
Caption
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान के 10 मई तक उत्तर-पश्चिम की दिशा में और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से सटे उत्तर आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा के तटों की ओर बढ़ने के आसार हैं. इसके बाद, यह उत्तर-उत्तर पूर्वी दिशा की तरफ मुड़कर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में ओडिशा तट की ओर बढ़ सकता है.
Image
Caption
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने शनिवार को कहा था कि चक्रवात के ओडिशा या आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने की आशंका नहीं है, लेकिन यह समुद्र में तटीय क्षेत्र के समानांतर चलेगा. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के तटीय क्षेत्र से टकराए बिना अगले हफ्ते तक कमजोर पड़ने की संभावना है.
Image
Caption
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान का नाम असानी रखा गया है, जो क्रोध के लिए इस्तेमाल सिंहली भाषा का शब्द है.
Image
Caption
आईएमडी ने रविवार सुबह 8.30 बजे जारी बुलेटिन में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान तूफान के उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होकर और तेज होने की आशंका है.
Image
Caption
आईएमडी के मुताबिक चक्रवात के 10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने और उत्तरी आंध्र प्रदेश व ओडिशा के तटों से बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य एवं उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र तक पहुंचने के आसार हैं. इसके बाद, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की तरफ मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है.
Image
Caption
IMD के मुताबिक, चक्रवात के सोमवार को बंगाल की खाड़ी में 60 समुद्री मील की गति से आगे बढ़ने की उम्मीद है. आसान शब्दों में इसकी रफ्तार 111 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
Image
Caption
उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों की ओर बढ़ने के साथ भीषण चक्रवाती तूफान के मंगलवार से धीरे-धीरे कमजोर होने का अनुमान है.
Image
Caption
आईएमडी ने कहा कि ओडिशा के तटीय जिलों और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.
Image
Caption
मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 10 मई से अगली सूचना तक समुद्र में और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटों पर नहीं जाएं. मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा तट के पास समुद्र की स्थिति नौ मई को खराब और 10 मई को अत्यधिक खराब हो जाएगी. 10 मई को समुद्र में हवा की गति के बढ़कर 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है. (इनपुट: भाषा. सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं.)