भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को चक्रवाती तूफान असनी (Asani) को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम हिंद महासागर के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले सप्ताह से चक्रवात में बदल सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि यह चक्रवाती तूफान बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार की ओर बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने इस तूफान का नाम असनी रखा है. इससे पहले केंद्रीय गृह सचिव ने तूफान से निपटने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी.
Image
Caption
मौसम विभाग ने कहा है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ने से पहले यह तूफान कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया था. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है तेज हवाएं 21 मार्च को एक चक्रवाती तूफान में बदल सकती हैं. 22 मार्च तक उत्तर-पश्चिम की ओर यह बढ़ सकता है.
Image
Caption
चक्रवाती तूफान का नाम श्रीलंका ने असनी रखा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीनों सशस्त्र सेनाओं को अलर्ट पर रहने को कहा है. केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंडमान और निकोबार के प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी मौजूद रहे.
Image
Caption
गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक, चक्रवाती तूफान की चेतावनी के बाद अंडमान और निकोबार में एनडीआरएफ (NDRF) के साथ बचाव दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. चक्रवात के कारण 21 मार्च को मध्य बंगाल में भारी बारिश की संभावना है.
Image
Caption
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि चक्रवात के 22 मार्च की सुबह बांग्लादेश-उत्तर म्यांमार तटों के पास पहुंचने की उम्मीद है. एक दिन पहले, आईएमडी बुलेटिन में कहा गया था कि तूफान 23 मार्च को यह तूफान तटों तक पहुंच सकता है. 20 मार्च तक विक्षोभ बढ़ सकता है वहीं 21 मार्च तक चक्रवाती तूफान में हवाएं तब्दील हो सकती हैं.
Image
Caption
बारिश के साथ ही राज्य में तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. चक्रवात की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त बचाव दलों को भी अलर्ट पर रखा है. सरकार की ओर से मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी गई है.