India Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कुल 5 आतंकियों को नाम बताएं गए हैं. इन पांच आतंकियो में से एक लश्कर-ए-तैयबा का आंतकी मुदस्सर खाडियान उर्फ अबू जिंदाल का नाम है. ये मरकज तैबा, मुरिदके का प्रमुख था.पाकिस्तानी सेना द्वारा उसके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पाक आर्मी चीफ और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई.
आतंकी की मौत पर गार्ड ऑफ ऑनर
इतना ही नहीं इसकी मौत पर नमाज-ए-जनाजा सरकारी स्कूल में हुई, जिसका नेतृत्व हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG भी मौजूद थे. पाकिस्तान में इस आतंकी को इस तरह से श्रद्धांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है जैसे कोई सैनिक शहीद हुआ हो. ये सभी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से थे और इन्हीं के इशारे पर कश्मीर में आतंक फैलाते थे. हाल ही में अपनी चौथी शादी के चलते चर्चा में था.
ये भी पढ़ें- मसूद अजहर का साला था हाफिज़ मोहम्मद जमील, बच्चों को बनाता था कट्टरपंथी, IAF के ऑपरेशन सिंदूर में हुआ ढेर
ये रहे बाकी आतंकी
ऑपरेशन सिंदूर में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 5 आतंकी मारे गए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम हाफिज मोहम्मद जमील का है. जो जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय सदस्य और मौलाना मसूद अजहर का सगा साला था. तीसरा नाम चौथा आतंकी खालिद उर्फ अबू अकाशा था, जो लश्कर-ए-तैयबा का अनुभवी सदस्य था. चौथा नाम मोहम्मद हसन खान का है जिसने कश्मीर में कई आतंकी हमले किए हैं. ये जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India Pakistan War
कौन था आतंकी मुदस्सर खाडियान उर्फ अबू जिंदाल, Operation sindoor में हुआ ढेर, कश्मीर में किए थे कई आतंकी हमले