कौन था आतंकी मुदस्सर खाडियान उर्फ अबू जिंदाल, Operation sindoor में हुआ ढेर, कश्मीर में किए थे कई आतंकी हमले
India Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 7 मई को जो आतंकी मारे थे उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है. इनमें से एक आंतकी मुदस्सर खाडियान उर्फ अबू जिंदाल है. इसने कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है.