UP Crime News: ओरैया में भी वैवाहिक संबंध और प्रेम प्रसंग के बीच टकराव की स्थिति में कत्ल कि घटना हुई है. इस केस में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. मृतक का नाम दिलीप है. वहीं उसकी का नाम प्रगति है. और प्रगति के प्रेमी का नाम अनुराग है. साथ ही जिस शख्स से हत्या करने की सुपारी दी गई उसका नाम दुर्लभ है. अनुराग और प्रगति कोरोना काल में एक दूसरे के संपर्क में आए थे, दोनों के बीच प्यार और मुहब्बत का रिश्ता क़ायम हो गया. बाद में जब प्रगति की शादी हो गई और पति दिलीप की एंट्री हुई तो ये बात दोनों को ही नागवार गुजर रही थी. फिर दोनों ने मिलकर हत्या की साज़िश रची, और इसे एक हत्यारे के माध्यम से अंजाम दिया. हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने इस हत्या को लेकर नए खुलासे किए.
कातिल दुर्लभ ने किए नए खुलासे
कातिल दुर्लभ की ओर से पूछताछ के दौरान पुलिस को सारी बात बताई गई. उसने तश्दीक की कि उसके मौसेरे भाई अनुराग ने ही दिलीप की हत्या की सुपारी उसे दी थी, इसमें उसकी मासूका प्रगति भी शामिल थी. इस हत्या के बदले में उसे दो लाख रुपये भी देने की बात कही. इसी लोभ में आकर उसने अपने चाचा के लड़के शिवम और दोस्त रामजी के साथ इस कत्ल को अंजाम दिया. उसने बताया कि वो धन के लालच में आ गया था. इसलिए इस हत्याकांड में शामिल हुआ.
कैसे की गई दिलीप हत्या?
दुर्लभ की ओर से बताया गया कि इन तीन लोगों ने दिलीप से संपर्क साधा, और उसे इसके खते में पोल लगवाने का दावा करने लगा. दिलीप को इनकी असलियत की कोई भनक नहीं थी, वो उनकी बातों में आ गया. वो उसे लेकर खेत की ओर जाने लगे. उसके घर के पास पलिया गांव में एक पटना नहर पुल मौजूद है. वे लोग वहीं पहुंचे थे कि तीनों हमलावर मिलकर दिलीप के ऊपर अटैक करने लगे. घटनास्थल के आस-पास चारों ओर गेहूं के खेत मौजूद थे. इन्हीं खेतों के बीच वे दिलीप को घेरकर उसके ऊपर हमला कर रहे थे. उसके ऊपर तमंचे के बट से मारने लगे, उसे जख्मी कर दिया, फिर दिलीप भी वहां से निकलने के लिए उनके साथ हाथापाई कर रहा था. इसके बाद उन्होंने उसके सिर में गोली मार दी.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने इस मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मृतक के ऊपर हमले हुए थे. उसकी बॉडी में चोटों की 10 निशानें प्राप्त हुई हैं. उसके सिर बैक वाले पार्ट में गोली मारी गई थी. बंदूक की बट से हमला करने की वजह से सिर की हड्डी भी टूटी थी. पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए दोनों शूटरों को अरेस्ट कर लिया गया है. वो इस समय जेल में हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News: औरैया मर्डर केस में नया खुलासा, तमंचे के बट से किया जख्मी फिर चलाई गोली, जानें प्यार-शादी और कत्ल की ये दर्दनाक दास्तां